Saturday, March 24, 2018

अवैध हथियार सहित आरोपी पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। आरोपी से 315 बोर का कट्‌टा व 1 कारतुस जप्त




इन्दौर- दिनांक 23 मार्च 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, अवैध हथियारों की खरिद/फरोखत करनें वालें व अवैध हथियार रखने वालों पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
 उक्त निर्देश के तारतम्य में अवैध गतिविधियों में संलिप्त एवं अवैध हथियार रखने वाले वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध हथियार रखे हुए क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को पकडा गया जिसका नाम पता पूछनें पर अपना नाम सलमान पिता जफर नि. रामनगर धार का होनाबताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से एक 315 बोरका अवैध कटटा व 1 जिंदा कारतूस सहित कुल कीमती 10,000/- रूपये के हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मिला एक 315 बोर का कटटा व 1 जिंदा कारतूस के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध थाना चंदन नगर में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह आर. विनोद शर्मा आर. आरिफ आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।





No comments:

Post a Comment