Saturday, February 17, 2018

मोटर सायकल चुराने वालें नाबालिक वाहन चोर को, पुलिस थाना खजराना द्वारा किया चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक 17 फरवरी 2018-शहर वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा वाहन चुराने वाले एक नाबालिक चोर को चोरी की मोटर सायकल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत फरियादी वैभव पिता दीपचंद सोनी निवासी 113, तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर ने थानें पर आकर रिपोर्ट की कि, उसकी मोटर साइकिल यामाहा एफ.जेड क्रमांक एमपी-16/एमके-4997 को दिनांक 15.02.18 रात्रि को कोई अज्ञात चोर, घर के बाहर रखें स्थान से चुरा कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चोरी गए वाहन के संबंध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरुप दिनांक17.02.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति स्टार चौराहे पर सस्ते दामो पर मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया गया, जहां पर से एक बाल अपचारी को प्रकरण में चोरी गए वाहन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ पर बाल अपचारी द्वारा उक्त अपराध करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम के सउनि नरेंद्र सिंह जादौन, आर. 990 जितेंद्र तथा आर 3087 प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment