Wednesday, February 14, 2018

अमीर बननें के लिए लोगो की कारें गिरवी रखकर धोंखाधडी करनें वाला आरोपी, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 14 फरवरी 2018- शहर में लोगों से धोखाधडी करनें वालें आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा लोगों की कारों को गिरवी रखकर उनके साथ धोंखाधडी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना विजय नगर पर दिनांक 21.12.17 को फरियादी आनंद पिता महेंद्र कुमार जैन, रेखा पति आनंद जैन, गौरव सोनी, माइकल थामस व अन्य नें शिकायत की जिसमें बताया कि आर्बिट माल स्थित अविघ्ना मोटर्स के संचालक जिग्नेश राठौर व सोहन शर्मा नें मासिक आमदनी का लालच देकर, नई कारें खरीदवा कर अनुबंध कर अटेचमेंट पर लिया व कुछ लोगों से कार फाईनेंस करवानें का आश्वासन देकर नगद रूपयें बतौरएडवांस लियें थें। जिसके एवज में कोई पैसा नही दिया व अपना ऑफिस बंद कर फरियादियों की कारें व पैसा लेकर भाग गयें। फरियादीगणों की शिकायत पर पुलिस थाना विजय नगर पर अपराध क्र 860/17 धारा 406 का प्रकरण अविघ्ना मोटर्स के संचालक 1. जिग्नेश पिता कांतीलाल राठौर निवासी 129 सीसीआई विल्डिंग राजेंद्र नगर दत्तावाडा रोड मुम्बई व साथी 2. सोहन पिता नवल किशोर शर्मा निवासी 7 फिरोजगांधी नगर फिरोजाबाद के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपियों की पतारसी हेतु अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री एस के. दास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया। आरोपियों की पतारसी करनें के लिए पुलिस टीम कों मुम्बई व गुजरात के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा काल डिटेल के आधार पर एक आरोपी जिग्नेश राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ करनें पर बताया कि उसके द्वारा फरियादियों से ली हुई कारें मुम्बई व गुजरात में गिरवी रखकर पैसा लेकर खर्च करना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जिग्नेश की निशादेही पर आनंद जैन पिता महेंद्र जैन की कार निसान टेरेनों क्र एमपी 09 सीवी 5404, फरियादी कमलेश की कार स्कार्पीयों क्र एमपी 41 बीसी 1255, फरियादी सुमेध की कार अर्टिगों क्र एमपी 09 सीडब्लु 6708 व फरियादी रेखा जैन की कार स्कोडा रेपिड क्र एमपी 09सीडब्लु 4703 मुम्बई व गुजरात सें बरामद की गई। आरोपी जिग्नेंश से पुछताछ पर पता चला कि वह अय्याश किश्म का व्यक्ति है व अक्सर आनें जानें के लिए हवाई यात्रा करता था, जिनके खर्च पुरे करने के लिए  लोगों के साथ धोंखाधडी करता है । वह पहले भी मुम्बई मे आर्थिक अपराध शाखा द्वारा चिटफंड घोटालें मे गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारआरोपी जिग्नेश से अन्य साथियों व् वारदातों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी सोहन शर्मा की तलाश की जा रही है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री एस के दास, उनि नवीन श्रीवास्तव, आर 2992 प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment