Wednesday, February 14, 2018

झोपड़ी खाली कराने के विवाद में हमला कर, हत्या कारित करने वाले, दो आरोपी पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में


इन्दौर दिनांक 14 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.02.2018  की रात्री में लगभग 08.30 बजे देपालपुर कस्बे में तहसील रोड पर पारदी डेरे में आरोपीगण धनपाल पिताचरण सिंह जाति पारदी, जसपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी  तथा सुसराज पिता चरण सिंह जाति पारदी ने झोपडी खाली कराने के विवाद को लेकर रामराज पिता बालाराम जाति पारदी, राजरानी पति  रामराज पारदी तथा बाग सिंह पिता नंदूसिंह जाति पारदी को लोहे के पाईप व लाठियों से जान से मारने की नीयत से एक मत होकर गंभीर मारपीट किया था, जिससे रामराज पिता बालाराम पारदी की एम.वाय.एच.इन्दौर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिस पर फरियादी राज रानी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर में अप.क्र. 45/18 धारा 302,307,294,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुये आरोपियो को धरपकड हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नगेन्द्र सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. देपालपुर श्री विक्रमसिंह के मार्गदर्शन में आरोपीगण की गिरफ्तारी के लिये तत्काल पुलिस टीम बना कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपियोंके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिशें दी गयी। पुलिस थाना देपालपुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, घटना के 24 घंटे के अंदर ही मामले के दो मुखय आरोपी धनपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी तथा जसपाल पिता चरण सिंह जाति पारदी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपीगण आपस में दूर के रिश्तेदार भी है, जिनके मध्य झोपड़ी को लेकर ही मुखय विवाद था, जिसके कारण ही उक्त घटना घटित हुई। प्रकरण के अन्य आरोपी  सुसराज के विरूद्ध थाना बेटमा में अवैध शराब का एक प्रकरण भी पंजीबद्ध है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा पकडे गये दोनों आरोपियों से अन्य साथी सुसराज के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।

आरोपियों की तत्काल गिरप्तारी करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर श्री गोपाल परमार के नेतृत्व में उनि. हरेजन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. 460 चंद्रकिशोर , प्र.आर. 536 भारत सिंह , प्र.आर. 220 रामप्रसाद , प्र.आर. 2070 विजय सिंह , आर. 857 राजपाल , आर. 3811 गणेश, आर. 1508 लालसिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त सराहनीय कार्यकरने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment