इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2018-कुछ समय से यातायात पुलिस इन्दौर को
कुछ शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि, एयरपोर्ट इन्दौर से यात्रियों को
लाने-ले जाने के कार्य में जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, उनके
फिटनेस, परमिट आदी नहीं है एवं उक्त वाहन, लोक परिवहन वाहन
न होकर, अवैधानिक रूप से यात्रियों को लाने- ले जाने का कार्य कर रहे है तथा
कुछ वाहन पुलिस का मोनों लगा कर भी चल रहे है।
उक्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही
हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं
पुलिस अधीक्षक मुखयालय मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री
बसंत कौल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर, उसे उचित दिशा-निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त टीम द्वारा एयरपोर्ट पर जाकर, यात्रियों को लाने-ले जाने वाले सभी
प्रकार के वाहनों को चैक करने पर, ऐसे 40 वाहन पायें गये,
जिनके
परमिट, फिटनेस या जो लोक परिवहन की श्रेणी में न होकर सवारीयात्रियों को
परिवहन का कार्य कर रहे थे, उक्त वाहनों को जप्त किया जाकर,
उनके
विरूद्व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा जायेगा।
बाद चालानी प्रकरण न्यायालय निराकरण हेतु भेजे जायेगें। उक्त कार्यवाही के दौरान एक वाहन पर पुलिस का
मोनो भी लगा पाया गया, जिसके चालक द्वारा पुलिस मोनों का दुरूपयोग कर,
अवैधानिक
तरीके से यात्रियों को परिवहन का कार्य किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित थानें पर प्रकरण भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment