Saturday, February 10, 2018

नकबजनी करने वाला शातिर चोर, क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त मे ।


इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही मोबाईल अन्य कीमती वस्तुओं की चोरियों पर अंकुश लगाने व ऐसी वारदातों कों अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर का समस्त टीम प्रभारियों को को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
        उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्राँच इंदौर की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे मोबाईल एवं लैपटाप चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रहीं है। उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी के दौरान मुखबिर के माध्यम से क्राईम ब्राँच टीम को सूचना मिली कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल व लैपटाप बेंचने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की तस्दीक करते हुयेक्राईम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अंकित अग्रवाल पिता स्व. रुपचंद अग्रवाल उम्र 37 साल निवासी प्लाट नं. 177 एम फ्लेट नं. जी-3 खातीवाला टेंक महाकाल चौराहा इंदौर को पकङा गया। जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास एक वीवो कंपनी का मोबाईल, एक डेल कंपनी लैपटाप एवम्‌ एक लेनेवो कंपनी का लैपटाप मिला। आरोपियों से उपरोक्त वस्तुओ के  बारे मे पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बातें करके पुलिस टीम को गुमराह करने की कोद्गिाद्गा करने लगा किंतु पुलिस द्वारा ज्ञात तथ्यों के आधार पर जब सखती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये मोबाईल एवं लैपटाप, खातीवाला टेंक स्थित सिंधी कालोनी से चुराया है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है और दुबे कालोनी माणिक बाग ब्रिज के पास किराये से निवास करता है। इसके पहले वह पुताई का काम करता था। वह करीब तीन चार साल तक पुताई का काम किया और पुताई का काम छोङकर खातीवाला टेंक मे, व्यास जी की दुकान पर बैठने लगा जहां उसने प्रापर्टी का काम सीखा और इसके बाद मे वह प्रापर्टी का काम करने लगा जिसमे वह मकान, दुकान व फ्लैट वगैरह किराये परदिलवाने का काम करने लगा था, जिसमे उसे 12000 रुपये कमीशन मिल जाता था। वह अधिकांशतः पढ़ने लिखने वाले लड़के लङकियो को फ्लेट किराये से दिलवाने का काम करता था। और इसी दौरान वह किराये का फ्लेट दिखाने के बहाने किरायेदारों के घर पर रखा सामान देख लेता था और बाद मे उन्हीं घरों से लेपटाप मोबाईल आदि कीमती सामान चुरा लेता था। आरोपी शराब पीने का आदी है जिस कारण वह अपना शौक पूरा करने के लिये सूने मकानों मे रखे सामान चुरा लेता था। जिसे क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के अप. क्रं. 324/17 धारा 454,380 भादवि एवं अपराध क्र 81/18 धारा 457, 380 भादवि में मय माल मश्रुका के जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से थाना जूनी इंदौर क्षेत्र एवं इंदौर जिले मे कि गई लूट एवं चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment