इन्दौर-
दिनांक 08 जनवरी 2018- शहर में मोबाईल लुट व चोरी की वारदातों
को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय
इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम
ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की सभी टीमों को इस दिशा
मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान
क्राईम ब्राँच की पुलिस टीम कों लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि थाना लसुड़िया
क्षेत्र मे मोबाईल चोरी की घटनाएं हो रही हैं, उक्त सुचना की
पतारसी के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि थाना लसुडिया क्षेत्र मे एक व्यक्ति
मोबाईल बेंचने की फिराक मे घूम रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुये क्राइमब्रांच
की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना लसुडिया के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अमन
चौहान पिता शिवराज चौहान उम्र 21 साल नि. म.न. 960
अशोक नगर एरोड्रम रोड इंदौर को पकड़ा। जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास एक सेमसंग
कंपनी का मोबाईल जे.एस. प्राईम पाया गया। उक्त मोबाईल के संबंध मे आरोपी से पूछताछ
करनें पर आरोपी ने बताया कि उसने थाना लसुड़िया क्षेत्र के लाईफ केयर अस्पताल के
पास से बाईक की सीट पर रखा हुआ था जहां से मोबाईल चुरा लिया था।
आरोपी अमन से पूछताछ के दौरान उसने
बताया कि वह पूर्व मे विजय नगर एवं लसुडिया थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर
रहता था लेकिन आरोपी वर्तमान मे थाना एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर मे किराये का
मकान लेकर रह रहा है। एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर में इसकी पहचान एयरपोर्ट की
पार्किंग मे काम करने वाले गोविंदा से हुई थी। आरोपी अमन व गोविंदा दोनों ही
ब्राउनशुगर पीने के आदी हैं। दोनों आरोपी ब्राउनशुगर खरीदने हेतु रुपयों की
आवश्यकता होने पर मोटर सायकल ''पल्सर'' से पुलिस थाना
विजयनगर, लसुडिया एवं एमआईजी क्षेत्र के सुनसान ईलाकों मे अकेले व्यक्ति से
मोबाईल कीलूट करने लगे। उक्त लूट के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो
आरोपियों को पूर्व में पकड़कर थाना विजय नगर के सपुर्द किया जा चुका था जहां से
उपरोक्त दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। आरोपी अमन जेल से छूटने के बाद
पुनः मोबाईल लूट की घटनाएं करने लगा था जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा जाकर
पुलिस थाना लसुडिया के अप. क्रं. 20/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम
कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य लूट एवं
चोरियो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment