इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु
निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर
सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी
कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना
द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला पिता अनवर उम्र 25
साल निवासी 82,तंजीम नगर खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा
अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी भय्यू उर्फ अहसान उर्फ सुरीला पुलिस थाना
खजराना का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों
को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली,
चाकूबाजी,लूट,अवैध
हथियार रखने, अवैध शराब बेचने आदि जैसे कुल 24
अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके
विरूद्ध लगातारप्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक
गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आया। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें
के लिये, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मनोज राय एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना
श्री गोपाल धाकड के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी
टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला
दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी
भय्यू उर्फ सुरीला को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया
गया। जिसके परिपालन में आरोपी भय्यू उर्फ सुरीला को आज दिनांक 8.01.18 को
पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक
कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment