Saturday, January 27, 2018

कार से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी, क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा शहर चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ एवं चोरी गये माल का मश्रुका बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मोम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को, संपत्ति संबंधी अपराधों की पतासाजी करने व इसमें लिप्त गिरोहों की तलाश कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसुडिया क्षेत्र में मोबाईल व अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं हो रही है, इनको अंजाम देने वालों के बारें में क्राईम ब्राँच की टीम पतासाजी शुरू की। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की दो व्यक्ति थाना लसुडिया क्षेत्र मे सफेद स्वीफ्ट डिजायर से एल.सी.डी बेचने की फिराकमे घूम रहे है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा पुलिस थाना लसुडिया की टीम के साथ सयुक्त कार्यवाही करते संदेही 1. विवेक उर्फ वैभव पिता सुनिल माहेश्वरी उम्र 21 साल नि. 372 सीएस 1 स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर तथा 2.रुपेश जोशी उर्फ छोटू पिता रामू जोशी उम्र 25 साल निवासी राजीव आवास विहार स्कीम नं. 114 मं नं. 910 को पकड़ा गया। जिस पर एल सी डी के संबंध मे पूछताछ करने पर वे बातचीत के दौरान पुलिस को गुमराह करने लगे, बाद में उन्होने बताया कि यह एल सी डी उन्होने बापू गाँधी नगर देवास नाका लसुडिया के बजरंगी के घर से, दोस्त अमन चौहान के साथ चुराकर लाये है, और अमन चौहान ने इसे बेचने का बोला था।
                आरोपी रुपेश जोशी ने बताया वह रेल्वे स्टेशन इंदौर मे गार्ड ट्रेन लाकिंग का काम करता है, जिसे उसके बडे भाई दीपेश जोशी ने रेल्वे पर काम पर लगवाया था। वह पिछले 8 साल से रेल्वे मे ट्रेन लाकिंग का काम कर रहा है। वह अपने दोस्त अमन चौहान, विवेक माहेश्वरी के साथ बजरंगी निवासी देवास नाका के यहां गांजा खरीदने गये थे जहां पहुंचकर अमन ने गोलू दारूवाला बनकर बजरंगी की पत्नी से मोबाईल पर बातचीत की थी और इसके बाद वेलोग बजरंगी के घर गये, जहां बजरंगी के लङके को गांजा देने का बोला और अमन ने चाकू निकालकर बजरंगी के लङके को अडा दिया और अमन व विवेक ने बजरंगी के घर की एल सी डी, निकालकर व मोबाईल, रुपये छीनकर  विवेक की स्विफ्ट डिजायर गाङी मे सामान लेकर भाग गये थे। 
     आरोपी विवेक उर्फ वैभव माहेश्वरी ने बताया कि वह हर्बल लाईफ न्यूट्रीशियन (हेल्थ केयर से संबंधित) मे काम करता है। वह अपनी गाडी एमपी-09/सीटी-0982 से शाम को छोटू उर्फ रूपेश एवं अमन चौहान के साथ तीनो देवास नाका मेट्रो होल सेल के सामने बजरंगी के घर गये थे ओर घटना घटित करी थी। अमन चौहान, विवेक का वचपन का दोस्त है और गाँजा और पाउडर पीने के आदी है । आरोपी विवेक पूर्व मे नशे की हालात मे अपने भाई पर हमला करने के आरोप मे धारा 307 भादवि के तहत थाना लसुडिया मे बंद हो चुका है
आरोपी अमन प्रकरण मे अभी फरार है। आरोपी अमन चौहान पूर्व मे विजय नगर एवं लसुडिया थाना क्षेत्र मे किराये का मकान लेकर रह रहा था। आरोपी वर्तमान मे थाना एरोड्रम क्षेत्र के अशोक नगर मे किराये का मकान लेकर रह रहा है। आरोपी अमन के विवेक एवं छोटू इसके बचपन केदोस्त है और सभी गाँजा व पावडर पीने के आदी है ब्राँउनशुगर खरीदने हेतु रुपयो की आवश्यकताओ की पूर्ति हेतू अमन और रुपेश ने विवेक की कार से विजय नगर व थाना लसुडिया एवं एमआईजी क्षेत्र के सुनसान ईलाको मे अकेले व्यक्ति से मोबाईल की लूट करने लगे। उक्त लूट के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो आरोपीयो को माह दिसम्बर 2017 मे पकडकर थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया था आरोपी अमन जेल से छूटने के बाद पुनः मोबाईल लूट की घटना करने लगा था। जिसे क्राईम ब्राँच कि टीम द्वारा दिनांक 06-01-18 को थाना लसुडिया क्षैत्र मे पुनः चोरी का मोबाईल बेचते हुये पकड़ा था, जिसे थाना लसुडिया के अप. क्रं. 20/18 धारा 379 भादवि मे अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया था।

        आरोपीगण नशे करने के आदी है, जिसके चलते वे रास्ते मे चलने वालो से मोबाईल छीन कर भाग जाते हैं और उन्हे बेचकर अपनी नशे की लत पूरी करते हैं। उक्त चोरी के आरोप में क्राईम ब्राँच के द्वारा दोनो आरोपियो को थाना लसुडिया क्षैत्र मे चोरी की एल.सी.डी. बेचते हुये पकड़ा गया है, जिसे थाना लसुडिया के अप. क्रं. 85/18 धारा 454,380 भादवि मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण के फरार आरोपी अमन की तलाश की जा रही है। पकड़ गये दोनों आरोपियों से शहर की अन्य लूट एवं चोरी की वारदातों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment