Saturday, January 20, 2018

वाहन चोरी की वारदातोंको अंजाम देने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपियों से चोरी किये गये वाहन भी किये गये बरामद।


इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2018- शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरेशी के निर्देशन मे अति पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह के व्दारा क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यावाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर मामूर किये। पुलिस टीम द्वारा इंदौर शहर व अन्य क्षेत्र मे वाहन चोरों की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर की सूचना पर इंदौर शहर से दो पाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य 1.कमल पिता पूर सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी हाल मुकाम -100 गणराज नगर गोलू लड्डू वाले के मकान मे स्थायी पता ग्राम बहुदपुरा जीरापुर जिला राजगड 2. चंदु उर्फ चंद्र सिंह पिता पूर सिंह 23 सालनि- 100 गणराज नगर गोलू लड्डू वाले के मकान मे स्थायी पता ग्राम बहुदपुरा जीरापुर जिला राजगड 3. मनोज पिता गोवंद मोरे जाति मराठा 22 साल नि 51 गणराज्यनगर स्थायी पता सूरजकुंड खंडवा  को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये वाहन भी जप्त किये गये।
आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी कमल बंगलो पर खाना बनाने का काम करता हु एवं चंदू एकता दूध डेयरी पर काम करता है तथा आरोपी मनोज डेकोरेशन सेटअप के साथ काम करता है। यह तीनों आरोपीगण  मौका पाकर वाहन मे नकली चाबी लगाकर वाहन चोरी करते थे। पहले यह तीनों मिलकर सुनसान इंलाकों में नये वाहनो की रैकी करते व नकली मास्टर चाबी लगाकर वाहन चुराते थे बाद में तीनों आरोपीगण वाहन चुराकर अपने गांव बुड्डनपुर एवं भौधपुरा जिला राजगढ़ ले जाकर  वहां पर अपने परिजनों को वाहन दे आते थे। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे लोग चोरी कर वाहन बेच भी देते थे तथा बेचने के बाद प्राप्त रूपयों को आपस मे पैसे बाँट लेते थे। आरोपियों से जप्त किये गये वाहनों में चोरी की गई मो. साईकिल एमपी 09 एनके 7387 पल्सर,एमपी 09-एनवी 6424, होंडा साईन एमपी 09-एनवी 1775 सुजुकी हयाते है जिसकी कुल कीमत 1,50,000/- रू लगभग है। उपरोक्त वाहनों की चोरी के संबंध में थाना खजराना में अपराध क्र.-152/15, तथा अप क्र 776/16 धारा 379 भा.द.वि के पंजीबद्ध है। तीनों आरोपियों को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर अग्रिम वैधानिक कायवाही हेतु पुलिस थाना खजराना के सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment