Saturday, January 20, 2018

शोरूम में सेंध लगाकर नकबजनी करने वाली गैंग के 10 सदस्य क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। लगभग 10 लाख रूपये का माल मश्रूका पुलिस ने किया बरामद। वारदात के पहले नशा करते थे सभी नकबजन । आरोपीगणों व्दारा घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले 03 दो पहिया वाहन जप्त।


इन्दौर-दिनांक 20 जनवरी 2018- शहर मे चोरी व नकबजनी की वारदातों को रोकनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
इस कड़ी मे कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि पांच लडके पलासिया थाना क्षेत्र मे महंगे मोबाईल सस्ते दामों मे बेचने के लिये घूम रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना पलासिया के साथ कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचे जहाँ मुताबिक सूचना के पांच लडके उपस्थित मिले जिनके पास नये मोबाईल पैकेट मे रखे पाये गये। उपरोक्त लड़को से मोबाईल के संबंध मे पूछताछ करने पर उन्होनें बताया गया कि उक्त मोबाईल उन्होने आनंद बाजार के पास स्थित एक मोबाईल की दुकान से चोरी किये थे। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. विवेक कुशवाह पिता रामसिंह कुशवाह उम्र 20 साल निवासी म.न. 252/4 नेहरु नगर थाना एमआईजी, 2. आकाश बोरासी पिता रमेश बोरासी उम्र 19 साल नि.म.नं 13 नई जीवन की फैल थाना परदेशीपुरा, 3. आकाश मेहरा पिता मानसिंह मेहरा उम्र 19 साल नि.मं.नं 156/2 न्यू सर्वाहारा नगर इन्दौर, 4. बन्टी जाट पिता दिलीप जाट उम्र 20 साल नि.म.नं. 169/2 सर्वहारा नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर, 5. शुभम उर्फ बारीक पिता सुभाष चौधरी उम्र 18 साल नि. सुभाष नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से रेडमी, नोट 4, एमआई, इंटेक्स कंपनी के 12 एंड्राईड स्मार्ट फोन कीमती करीबन 3.5 लाख रुपये के मोबाईल थाना पलासिया के अपराध क्रमाँक 23/18 धारा 457 380 भादवि मे जप्त किये जाकर आरोपीगणों को उक्तप्रकरण मे विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों का साथी एवं इस गिरोह का मुखय सरगना विशाल उर्फ विस्सू फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
आरोपीगणों से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया गया कि उनके व्दारा कुछ दिन पूर्व सिटी सेन्टर स्थित वायब्रेशन नाम की दुकान का भी शटर उचकाकर करीब 31 मोबाईल चोरी किये थे। आरोपी 1) विवेक कुशवाह पिता रामसिंह कुशवाह उम्र 20 साल नि.म.न. 252/4 नेहरु नगर थाना एमआईजी, (2) आकाश मेहरा पिता मानसिंह मेहरा उम्र 19 साल नि.मं.नं 156 /2 न्यू सर्वाहारा नगर इन्दौर एवं (3) विशाल मिंजे पिता जितेन्द्र मिंजे उम्र 20 साल नि.मं.नं 135/2 टापू नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर के कब्जे से रेडमी, नोट 4, एमआई, विवो, गूगल पिक्सल 2, ओप्पो, लावा , मोटोरोला, नोकिया कंपनी के 22 मोबाईल फोन कीमती करीबन 5 लाख रुपये के थाना तुकोगंज के अपराध क्रमाँक 26/18 धारा 457, 380 भादवि के अन्तर्गत जप्त किये जाकर आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया मामले मे उनका साथी एवं मुखय सरगना विशाल उर्फ विस्सू फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंनें उनके साथी विशालउर्फ विस्सू के साथ मिलकर देवास नाका लसूड़िया के पास से एक मोबाईल की दुकान से भी मोबाईल चोरी किये थे जिसमे सेमसंग एवं एम0जे0 फोन कंपनी के दो मोबाईल थाना लसूडिया के अपराध क्रमांक 65/18 धारा 379 भादवि मे जप्त किये जाकर आरोपीगण को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले मे भी आरोपी विशाल उर्फ विस्सू फरार है।
          आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि उनके अन्य साथियों ने परदेशीपुरा मे भी एक मोबाईल की दुकान से चोरी की है। उनकी निशादेही में आरोपी (1) रोहित पैराव उर्फ साहिल पिता विल्सन पैराव उम्र 19 साल नि.मं.न गुप्ताजी की स्कूल के सामने वाली गली मे थाना परदेशीपुरा (2) राहुल ठाकुर पिता किशोर सिंह ठाकुर उम्र 19 साल नि.म.नं. सुभाष नगर इन्दौर (3)शानू बच्चा उर्फ शुभम कुशवाह पिता राजेश कुशवाह उम्र 17 साल नि.म.नं 379/4 सर्वहारा नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर (4) अमर उर्फ ज्ञानी पिता दिलीप जाट उम्र 19 साल नि.म.नं. 159/2 सर्वहारा नगर इन्दौरको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया उन्होने विसाल उर्फ विस्सू के साथ मिलकर मालवा मिल के पास एक दुकान का शटर उचकाकर मोबाईल एवं टीवी चोरीकी थी। उपरोक्त आरोपीगणों के कब्जे से थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रमांक 612/17 धारा 457 380 भादवि मे सोनी की एलईडी टीवी, पेनासोनिक की एलईडी टीवी, इंटेक्श की एलईडी टीवी तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती करीबन 1.5 लाख रुपये के जप्त किये जाकर आरोपीगणों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है। आरोपी विवेक से घटना मे प्रयुक्त वाहन पेशन क्रमाँक एमपी 09-क्युएस 1492, आरोपी विशाल मिंजे से उसकी डिस्कवर मोटरसायकल क्रमांक एमपी 09-एनके 3067, तथा आरोपी आकाश मेहरा की एक्टीवा एमपी 09-एसजेड 8253 भी जप्त की गयी है।
     आरोपी विवेक ने पूछताछ पर बताया की वह कैटरिंग का काम करता है तथा उसके पिता रामसिंह सब्जी का ठेला गली मे फेरी पर चलाते है। वह 10वी कक्षा तक पढा है एवं उसकी दोस्ती विस्सू से उसके दोस्त आकाश के माध्यम से हुयी थी। वह दोनो साथ मे पढे है। आरोपी बन्टी जाट ने बताया की वह महारानी रोड पर डी जे की दुकान हरिओम साहू के यहाँ काम करता है। उसके पिता ड्रायवरी करते हैं। वह कक्षा 11वी तक पढा है । विस्सू उसके घऱ के पास ही किराये से रहता है इसलिये उससे उसकी पहचान हुयी थी।
         आरोपी आकाश बोरासी ने पूछताछ पर बताया की वह सब्जी का ठेला चलाता है, वह कक्षा 9वी पास है। उसने पूछताछ पर बताया की वह आकाश मेहरा बन्टी जाट सभी लोग साथ मे एक ही स्कूल मे पढे हैं तब से एक दूसरे को जानते हैं तथा विस्सू के साथ रह कर ही वह भी चोरी करने लगे। विशाल उर्फ विस्सू उन्हे चोरी करने के लिये उकसाया करता था। आरोपी शुभम ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे कोई काम नही कर रहा है।  तथा कक्षा दूसरी तक पढा है। उसके पिता ट्रक चलाते हैँ। वह भी अपने दोस्तो के साथ रहकर विस्सू के साथ चोरी करने चला गया था। विशाल उर्फ विस्सू उन्हे चोरी करने के लिये नशा कराता था तथा उकसाया करता था। आरोपी आकाश मेहरा ने पूछताछ पर बताया की वह इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहा है। कक्षा 10वी तक पढा है उसके पिता सब्जी का ठेला नंदानगर मे लगातें है। वह विशाल उर्फ विस्सू के साथ रह कर चोरी करने लगा तथा नशा करने लगा। उसके अन्य साथी भी उसके साथ एक ही स्कूल मे पढे हैँ।  आरोपी विशाल मिंजे ने पूछताछ पर बताया की वह बीकाम सेकंड इयर की पढाई कर रहा है तथा पुलिस व आर्मी की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्त विवेकआकाश मेहरा व आकाश बोरासी के माध्यम से उसकी पहचान विस्सू से हो गयी थी उसी के साथ रह कर वह चोरी करने लगा। विशाल उर्फ विस्सू उन्हे चोरी के लिये फट्टू बोलकर उकसाया करता था इसलिये वह भी उसके साथ चोरी करने लगा था। आरोपी राहुल ठाकुर ने पूछताछ पर बताया की वह मर्सीडीज कंपनी मे टेफलान कोटिंग का काम कर रहा है तथा उसके दोस्त ज्ञानी उर्फ अमर के माध्यम से विशाल को जानता है उसने उसके साथ मिलकर मालवा मील स्थित दुकान से 3 एलईडी टी वी व मोबाईल चोरी किये थे। उसके पिता किशोर सिंह कल्लू धोबी के मर्डर मे 20 साल की सजा जेल मे काट रहे हैं। आरोपी अमर उर्फ ज्ञानी ने पूछताछ पर बताया की वह इलेकट्रीक की दुकान धेनू मार्केट मे लीट रेट नामक दुकान मे काम करता है।  उसने विस्सू , साहिल, राहुल ठाकुर, सानू बच्चा के साथ मिलकर मालवा मिल के पास एक दुकान से तीन एलईडी टीवी व 11 मोबाईल चोरी किये थे। उसका भाई बन्टी जाट है उसने भी विशाल के साथ मिलकर चोरी की है। आरोपी रोहित पैराव ने पूछताछ पर बताया की वह उसके पापा के साथ शर्ट बनाने का काम करता है। कक्षा 10 वी पास है। उसने उसके साथी विशाल उर्फ विस्सू, ज्ञानी ,राहुल एवं सानूबच्चे के साथ मिलकर मालवा मिल चौराहे के पास स्थित एक दुकान से तीन एलईडी टी वी एवं 11 मोबाईल चोरी किये थे। जिसमे से ज्यादातर मोबाईल विस्सू उर्फ विशाल ने रख लिये थे।
आरोपी शानू ने बताया कि वर्तमान मे वह प्रायवेट काम कर रहा है वह भी विशाल के साथ रहकर पाउडर का नशा करने का आदी हो गया था तथा उसके साथ मिलकर चोरी करने लगा। उसने उसके साथी विशाल उर्फ विस्सू , ज्ञानी ,राहुल के साथ मिलकर मालवा मिल चौराहे के पास स्थित एक दुकान से तीन एलईडी टी वी एवं 11 मोबाईल चोरी किये थे। सभी आरोपीगण परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपीगणों व्दारा बताया गया उनका साथी विशाल उर्फ विस्सू पिता कैलाश चौहान नि. सुभाषनगर परदेशीपुरा इन्दौर गैंग का मुखय सरगना है । वह उन्हे नशा कराने के बाद चोरी के लिये उकसाता था। वह दिन मे उन्हे दुकान पर ले जाकर रेकी करवाता था की किस दुकान मे सेन्टर लाक नही लगा है तथा कैमरे नही लगे है। जिन दुकानों पर कैमरे व सेन्टर लाकॅ नही होते थे उन दुकानों को वह रात मे अपना निशाना बनाते थे। गैंग का सरगना विशाल उर्फ विस्सू सभी साथियों को नशा कराता था तथा चोरी केलिये उकसाता था जो चोरी करने का मना करता था उसे फट्टू बोलकर उकसाता था । आरोपी विशाल उर्फ विस्सू पहले भी कई बार चोरी व नकबजनी तथा लूट के अपराध मे बन्द हो चुका है तथा उसके उपर आधा दर्जन से अधिक अपराध शहर के अलग अलग थानो मे पंजीबध्द है। चौकाने वाली बात यह है की आरोपी विशाल उर्फ विस्सू शटर उचकाने के लिये किसी भी औजार का उपयोग नही किया करता था वह हाथ से ही शटर उचकाकर चोरी किया करता था ।
आरोपीगण विगत माह से इन्दौर शहर मे शटर उचकाकर चोरी कर रहे थे । आरोपीगण के कब्जे से चार थानो के चार अपराध मे कुल 38 स्मार्ट एंड्राईड मोबाईल फोन एवं तीन एलईडी टीवी किमती करीबन 8 लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे क्राईम ब्रांच ने सफलता हासिल की है। मुखय आरोपी व सरगना विशाल उर्फ विस्सू पिता कैलाश चौहान नि. सुभाषनगर परदेशीपुरा इन्दौर फरार है जिसकी तलाश के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं तथा आरोपीगण विशाल से भी मोबाईल बरामदगी की जाना शेष हैं। आरोपी विशाल के पकडे जाने पर शहर मे हुयी अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment