इन्दौर-दिनांक
23 दिसबंर 2017-प्रदेश में बालिकाओं व महिलाओं संबंधी
अपराधों पर अंकुश लगाने व बालिकाओं की अपहरण की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, उक्त
प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश,
माननीय
गृह मत्री म.प्र. शासन द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री विवेक सिंह द्वारा पुलिस थाना किशनगंज इन्दौर के अप.
क्रं. 644/17 धारा 364-ए भादवि के
प्रकरण मे त्वरित व सक्रियता के साथ कार्यवाही हेतु, अनुविभागीय
अधिकारी पुलिस महूं के नेतृत्व में थाना प्रभारी किशनगंज श्री अरूण कुमार सोलंकी
के साथ उनि तिलक करोल व उनि कुंवरसिंह बामनिया की एक विशेष टीम का गठन किया गया है
तथा टीम को प्रकरण में गंभीरता पूर्वक विवेचना कर,तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ
प्रतिदिन अवगत कराते हए, उचित वैधानिक कार्यवाही कर, प्रकरण
के तत्काल निराकरण हेतु, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment