इन्दौर-दिनांक
24 दिसबंर 2017-शहर में महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व महिलाओं को
परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 23 व 24 दिसम्बर
2017 को पुलिस कंट्रोल रूम में महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में अति.
पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री गौतम सोलंकी की विशेष उपस्थिति में उप पुलिस
अधीक्षक महिला अपराध सुश्री दीपाली जैन, डीपीओ कार्यालय इंदौर की एडीपीओ सुश्री
ज्योति गुप्ता एवं एडीपीओ श्रीमती सुशीला राठौर की उपस्थिति में इन्दौर पुलिस के
प्रधान आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के करीब 50 पुलिस कर्मचारी/अधिकारीगण सम्मिलित
हुए।
उक्त कार्यशाला में महिला अपराधों के प्रति
संवेदनशीलता व सक्रियता के साथ त्वरित कार्यवाही हेतु आवश्यक कानूनी प्रावधानों व
इन प्रकरणों में विवेचना के दौरान ध्यान रखने वाली बातों आदि के संबंध में
बतायागया। साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 2013 के
अंतर्गत संशोधित प्रावधानों धारा-100, 166-क, 228-क, 354,
370
व 376 के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से
लेते हुए, संवेदनशीलता के साथ महिलाओं से अच्छा व्यवहार रख उचित वैधानिक
कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक जानकारिया दी गयी।
No comments:
Post a Comment