Sunday, December 24, 2017

अवैध शराब की तस्करी करनें वाला आरोपी अवैध शराब सहित पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में। आरोपी सें पुछताछ कर नकबजनी की वारदात का हुआ खुलासा, जिसमे करीब 1,80,000/- रूपयें का माल बरामद।



इन्दौर-दिनांक 24 दिसबंर 2017- शहर में अवैध शराब व नशीले प्रदार्थो का कारोबार करने वालें आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विशाल यादव को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
                 उक्त निर्देश पर थाना प्रभारी चदंन नगर द्वारा पुलिस टीम गठीत कर कार्यवाही के लिए लगाया। पुलिस टीम को इस कडी में कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की नूरानी नगर चौराहे पर एक रेड कलर की मेस्ट्रो से एक व्यक्ति अवैध शराब की पेटियासफेद बोरी में रखे हुए है और इन्हें लेकर निकलने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए इंदौर से धार रोड़ पर जाने वाले वाहनो की चैकिंग प्रारंभ की गई। चैकिन के दौरान एक लाल कलर की मेस्ट्रो मोपेड़ न. एमपी 09/एनटी 4073 आतें हुए दिखाई दी, जिस पर पीछे बोरी रखी थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को रोका गया तो चालक गाडी छोडकर भागने लगा जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा चालक से पुछताछ करनें पर अपना नाम अरविन्द पिता सुरेश धोलपुरे उम्र 29 साल, निवासी हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन शराब की कुल 350 क्वाटर कीमत 20,000/-रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्त में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पुछताछ करनें पर आरोपी नें नकबजनी के अपराध करना स्वीकार किया, जिससे नकबजनी के दो अपराधों का माल जिसमें सोने चांदी के जेवर सहित कुल 1,80,000/-रूपये का माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि. विशाल यादव, उनि. अशरफ अली अंसारी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, आर. संजीव की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment