Sunday, December 31, 2017

फोर व्हीलर चलाने का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने वाला चौर पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त में। आरोपी से चोरी की एक टाटा एस लोडिंग वाहन बरामद।


इन्दौर-दिनांक 31 दिसबंर 2017-शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारीचंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को इस दिशा में कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें।
पुलिस थाना चदंन नगर पर दिनांक 29.12.17 को फरियादी किशोर पिता सदाशिव शर्मा निवासी सिरपुर इंदौर द्वारा अपने टाटा एस लोडिंग वाहन नंबर एमपी 09-एलएन 1937 के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जवाहर टेकरी लक्की पेट्रोल पंप के पास टाटा एस लोडिंग वाहन नंबर एमपी 09-एलएन 1937 जो की चोरी हुआ है, चालक चालू हालत में लेकर कही जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पहुंची जिसके द्वारा वाहन व चालक को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा चालक से पुछताछ करनें पर अपना नाम पप्पू पिता शिवजीराम गौड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम विश्नावदा थाना गांधी नगर इंदौर का होना बताया। जिससे वाहन के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 28.12.17 की रात्री को सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड़ इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ टाटा एसलोडिंग वाहन नंबर एमपी 09-एलएन 1937  कीमत 4,50000/- रूपये का जप्त किया गया। आरोपी पप्पू पिता शिवजीराम ने पुछताछ पर बताया कि वह फोर व्हीलर चलाने का शौक पूरा करने के लिये सूने स्थानों पर खड़े फोर व्हीलर वाहनों को अपना निशाना बनाता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य अपराधों के सबंध में पुछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उप निरी.विरेन्द्र कुमार बरकरे ,प्रआर. किशनलाल प्रआर. राकेश सिंह, आरिफ खान ,आर. अरविन्द सिंह  की सराहनीय व महत्वपुर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment