इन्दौर-दिनांक
31 दिसबंर 2017- शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों एवं
अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, प्रभावी
कार्यवाही के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा दिए गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश
गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा युवक का पर्स छीनकर भागने वाले तीन अज्ञात आरोपियो में से एक
आरोपी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक
29.12.17 को रात्रि में लेन्टर्न चौराहे पर फरियादी स्वर्णिम पिता रविशंकर सोनी
(30) निवासी आजाद नगर खण्डवा को मोटर सायकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोककर
चाकू दिखाकर, उसका पर्स छीनकर भाग गये थे, उक्त
पर्स में फरियादी के 500-500 के दो नोट सहित 1000 रू. व ड्रायविंग लायसेंस एवं
लायब्रेरी कार्ड था। उक्त घटना पर तत्काल पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अपराध क्रं
651/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर, एक
टीम को लगाया गया। पुलिस टीम को विवेचनाके दौरान आरोपियों के संबंध में पतारसी कर, एक
आरोपी गणेश प्रधान पिता राजू प्रधान उम्र 26 वर्ष निवासी 246 हेमिल्टन रोड़ इन्दौर
को मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एनएस-3967 के साथ पकड़ा गया, जो
जांच करने पर पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्र से चोरी करना पायी गयी, जिसके
संबंध में थाना एमआईजी पर अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने अन्य दो
साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को
गिरफ्तार किया जाकर, पीआर लिया गया है, जिससे
अन्य वारदातों व साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि
प्रदीप यादव, आर. 3731 संजय तथा आर. 1850 धनराज की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment