Saturday, December 16, 2017

अवैध देशी रिवाल्वर लिये घूम रहा एक आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त मे, आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस जप्त


इन्दौर-दिनांक 16 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध रुप से हथियार रखने वाले व इनकी खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि, कोतवाली थाना क्षेत्र मे एक व्यक्ति अवैध रुप से देशी कट्टा (रिवाल्वर) रखे घूम रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना कोतवाली की टीम व्दारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ब्रजेश लोधी उर्फ श्रीराम पिता संतराज लोधी उम्र 19 साल निवासी म.न. स्कीम नं 78 जितेन्द्र का किराये का मकान स्थायी पता- शनिचर बाजार पुराना थाना राहतगढ जिला सागर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक सिल्वर रंग की देशी रिवाल्वर रखी मिली जिसे चेक करने पर उसमे अन्दर एक कारतूस लगा मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25 27 आर्मस एक्ट का पाया जाने से कोतवाली पुलिस व्दारा विधिवत्‌ जप्त किया गया तथा आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ब्रजेश ने पूछताछ पर बताया की वह मूलतः सागर का रहने वाला है तथा विगत तीन साल से इन्दौर मे रह रहा है तथा चाकलेट बनाने की फैक्ट्री मे काम कर रहा है।  उसने बताया की उसका एक दोस्त नीतू उर्फ नितेश गोस्वामी राहतगढ का रहने वाला है, जो की पूर्व मे चार बार थाना राहतगढ मे अवैध हथियार के खरीद फरोखत मे बन्द हो चुका है और कुछ समय पूर्व भी उसके पास कई सारी पिस्टल, रिवाल्वर व बंदूको के 100-150 कारतूस पकडाये थे। एक माह पहले वह इन्दौर मे आया था तभी उसके साथ वह देशगाव के पास गया था तथा वहां से तीन पिस्टल व रिवाल्वर 6000 रुपये प्रति नग के दाम से लाये थे।  एक रिवाल्वर ब्रजेश के पास थी तथा दो पिस्टल नीतू अपने साथ राहतगढ ले गया है। आरोपी से पूछताछ कर अन्य लोगो की संलिप्तता के संबंध मे जानकारी ली जा रही है, जिसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment