इन्दौर-दिनांक 05
दिसबंर 2017-शहर में अपराध
नियत्रंण हेंतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
शहर में घटित हो रही आपराधिक गतिविधियों को रोकनें व उनमें शामिल अपराधियों के
खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांख् श्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर की
सभी टीमां को ऐसी प्रत्येक आपराधिक गतिविधियां में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के
करनें के लिए, इस दिषा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम कों दिनांक 04.12.17 को मुखबिर के
माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र में कुछ बदमाश जो कि
हथियार लिये हुये हैं परस्पर मिलकर डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना की
सत्यता की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतू क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम
द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए मूखबिर द्वारा
बताये स्थान पर पहुंची तथा जहा पर 5 लोग अंधेरें में छुपकर बैठे थे। जो कि पुलिस को अचानक से आता देखकर
भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े
गये आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से हथियार मिले, जिन्हें पुलिस टीम
द्वारा जप्त किया गया है। आरोपियो से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. मुकेश पिता जगदीश
उम्र 22 साल जाति गुजर देवडा नि. चौहान नगर पिपल्याहाना इंदौर, 2. आकाश पिता रघुराम
अंजना उम्र 21 साल नि. जाति बलाई नि. 103 चौहान नगर इंदौर, 3. कान्हा उर्फ राहूल
पिता मोहनरामलाल अंजले उम्र 23
साल नि. 97 चौहान नगर इंदौर, 4. जयप्रकाश उर्फ
बब्लू पिता कन्हैयालाल उम्र 24
साल नि. ग्राम पोखर खुर्द थाना पंधाना
हाल मुकाम- दीपक राठौर का मकान गली क्र 1 मयुर नगर इदौर, और 5. मनीष पिता मदनगिरी
गोस्वामी उम्र 39 साल नि. मरीमाता चौराहा शनि मंदिर के पास कुम्हारखेड़ी इंदौर का
हांना बताया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वो सभी मिलकर डकैती की
योजना बना रहे थे। बाद उक्त आरोपियों से सख्ती से पुछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि
सभी आरोपी पूर्व में दवा बाजार के व्यापारियों से लाखों रुपयों की लूट की दर्जनों
घटनाएॅं कारित कर चुके है, शुरुआत से ही सभी घटनाओं में मुकेश पिता जगदीश उम्र 22 साल नि. जाति गुजर
देवडा नि. चौहान नगर पिपल्याहाना इंदौर की मुख्य भूमिका रही है। क्योंकि आरोपी
मुकेश पिछले 4 सालों से दवा बाजार में नौकरी करता आ रहा था, दवा बाजार में
नौकरी का फायदा उठाकर आरोपी दवा बाजार के व्यापारियों की सम्पूर्ण गतिविधियों को
ध्यान में रखता गया व मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार उनके साथ लूट की
घटनाएं करता रहा। चूंकि आरोपी मुकेश को इस बात की अच्छे से जानकारी रहती थी कि दवा
बाजार का कौन सा व्यापारी किस वक्त अपनी दुकान से पैसा लेकर घर के लिए निकलता है, व्यापारी के दुकान
से घर जाने के दरमियान ही आरोपीगण व्यापारी के साथ मारधाड़ कर लूटपाट करते थे, घटना के दौरान सभी
आरोपी मोटर साईकिल पर सवार होकर मुंह पर कपडा बांधे, हाथों में डण्डा व हथियार लिए होते थे, कई घटनाओं में
आरोपियों द्वारा व्यापारी को डण्डे से घायल भी किया है। घटना कारित करने के पहले
सभी आरोपी कलाली में बैठकर शराब का सेवन करते थे, कलाली पर ही आरोपी मुकेश अपने अन्य
साथियों को लूट-पाट की योजना समझाता था व घटना कारित करने के बाद घटना में शामिल
सभी आरोपी सुनसान इलाके में बैठकर लूट के पैसों को आपस में बराबर बराबर बांट लेते
थे, सभी आरोपी नशाखोरी एवं मौजमस्ती के आदी हैं, इसी कारण लूट के
रुपयों को अपने इन्ही शौक को पूरा करने में खर्च करते रहे।
आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने
के बाद आरोपियों के कब्जे से मोबाईल, लेपटॅाप व नगदी बरामद कर लिया गया हैं, उक्त आरोपियों के
खिलाफ पुलिस थाना एरोड्रम, तुकोगंज, संयोगितागंज, छोटीग्वालटोली व एमआईजी थाना अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी
मुकेश पिता जगदीश उम्र 22 साल नि. जाति गुजर देवडा नि. चौहान नगर पिपल्याहाना
इंदौर के खिलाफ आजाद नगर थाने पर पूर्व मे अप.क्र. 322/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट व आरोपी जयप्रकाश
उर्फ बब्लू पिता कन्हैयालाल उम्र 24
साल नि. ग्राम पोखर खुर्द थाना पंधाना
खण्डवा म.प्र. के खिलाफ भी थाना आजाद नगर में अप.क्र. 319/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट के
अपराध पंजीबद्ध हो चुका है, अन्य आरोपी मनीष पिता मदनगिरी गोस्वामी उम्र 39 साल नि. मरीमाता
चौराहा शनि मंदिर के पास कुम्हारखेड़ी इंदौर के खिलाफ कुल 9 अपराध पंजीबद्ध हुए
है जिनमें नकबजनी, चोरी व डकैती की योजना जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हुए है। पुलिस
टीम द्वारा प्रकरण के सभी आरोपियों से शहर में घटित अन्य घटनाओं व उनमें शामिल
उनके अन्य साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है, संभावना है कि शहर में घटित अन्य
अपराधों में आरोपियों की संलिप्तता जाहिर होने पर अन्य अपराधों की पतारसी हो सकेगी
।
No comments:
Post a Comment