इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
03
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
16
गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा
शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 दिसबंर 2017 को
16 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 कों 14.30 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर अशरफ नगर खाली प्लाट खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गफ्फुर पिता रसुल खान, अजीज
पिता गुलाम रसुल, कलीम पिता कदीर, सलीम पिता इशाक,
मो.
रफीक पिता मो. हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 को 00.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमालाचौराहे के पास
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 234 नादिया नगर
महाबलेश्वर मंदिर के पास एम आईजी इंदौर निवासी मोहन पिता लखन सिसोदिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा सांवेर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, ग्राम पंचडेरिया सांवेर इन्दौर निवासी शुभम
पिता मुंशी परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया
गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 04 दिसबंर 2017 को 23.55 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर विश्रांति चौश्राहा मेंन रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 325 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सुरज पिता गोंविद
प्रजापत और 409 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी आनंद पिता सुनिल
सोनानें को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 05 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 दिसबंर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 दिसबंर 2017 का
03 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 88
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 04 दिसबंर 2017 कों 21.35 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर सिंधी कालोनी बगीचा सब्जी मंडी के पास इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमित उर्फ मेंढक
पिता संतोष खथुरिया, मयुर पिता कृपालदास साधवानी, धर्मेंद्र
पिता विनोद रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 कों 19.30 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर हरनिया रेल्वे पटरी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गौरव पिता महेंद्र शर्मा, सुनील
पिता जगदीश कौशल, रवि पितागेंदालाल तवंर, पीयुस पिता
ताराचंद कौले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
04 दिसबंर 2017 कों 19.30 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर 14/1 मल्हार पल्टन के सामनें इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जब्बार पिता मो.
सलीम, अब्दुल हफीज पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें
से 510 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 को 13.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर काकंड खेत में इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 463 बी सेक्टर सकीना मंजिल वाला रोड गली न
10 चदंन नगर इंदौर निवासी कदीर उर्फ भैय्यु पिता मो. हनीफ को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर2017 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
हरनिया खेडी पुल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरनिया
खेडी किशनगंज इंदौर निवासी हरनियाखेडी किशनगंज इन्दौर निवासी ईश्वर उर्फ पप्पु
पिता रामसिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 दिसबंर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04
दिसबंर 2017 को 22.20 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर पल्हर नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
301
पल्हर नगर 60 फीट रोड इन्दौर निवासी मुकेश पिता हीरालाल
शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment