Tuesday, December 19, 2017

भारत-श्रीलंका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों को ऑनलाईन ब्लैक में बेचने वाले तीन आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से 06 टिकिट किये जप्त


इन्दौर-दिनांक 19 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत श्रीलंका टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाजारी करने वालें आरोपियों कि धरपकड हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा दिनांक 22.12.17 को होल्कर स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत-श्रीलंका  टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाजारी करने वालों को पर सक्रियता से निगरानी रखने पर ज्ञात हुआ कि ओ.एल.एक्स. व्यापारिक वेबसाईट पर खुलेआम 500/-रू. वाले टिकिट बिक्री करने हेतु मय टिकिट के फोटो सहित अपलोड किए गए हैं। जिस पर संबंध में ओ.एल.एक्स. की वेबसाईट पर वर्णित विक्रेताओं से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उनके मोबाइल नंबर पर टिकिट क्रय करने हेतु ग्राहक बनकर बातचीत की गई जिसमें उनके द्वारा 500/-रू. के टिकिट को 2000/-रू. में बेचना बताया गया। उपरोक्त टिकटों के विक्रेताओं से उनके पास कुल 06 टिकिट होना स्वीकार करने पर 06 टिकिटों का 12,000/-रू. में खरीदना क्राईम ब्रांच की टीम ने तय किया, बाद टीम द्वारा उनको टिकिट क्रय करने के बहाने अन्नपूर्णा पुलिस के साथ अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुलाकर पंटर भेजकर 06 टिकिट 500-500 रूपए वाले 2000-2000 रूपए में बेचते हुए रंगे हाथों तीन लडकों को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपना अपना नाम 1.जतिन पिता विनोद यादव नि. 82 गायत्री नगर इंदौर, 2. संस्कार पिता रूद्वकांत चतुर्वेदी नि. 77 गायत्री नगर इंदौर तथा 3. आर्यन पिता निर्मल पाटीदार नि.109-बी सुदामानगर इंदौर होना बताया। यह तीनों लडके स्टूडेन्ट होकर पढाई कर रहे है। इन्हाने पूछताछ पर बताया कि, उनके द्वारा टिकिट लाईन में लगकर क्रय किए जाकर मुनाफे की लालच में तीन गुना अधिक राशि में बेंचने हेतु ओ.एल.एक्स.की साईट पर टिकिट के फोटो अपलोड किये गये थे। पकड़े गये तीनों लड़को को उनके कब्जे से 06 टिकिट जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, इसमें संलिप्त पायें गये लोगों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment