Tuesday, November 7, 2017

लुटेरी दुल्हन के सौदागर क्राइम ब्रांच इँदौर की गिरफ्त मे,


इन्दौर-दिनांक 07 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे नाबलिक लडकियो की शादी करवाने व पैसे लेकर अवैध शादीयॉ करवाकर शादी के तुरंत बाद ससुराल पक्ष से गहने व रूपये लेकर फरार होने वाली दुल्हनों के गिरोह के शहर में सक्रिय होनें के बारें में सूचनाएं मिलने पर, ऐसे गिरोह पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच इंदौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हरिओम एंव राकेश नमक व्यक्ति ने वाय.डी.नगर थाना क्षेत्र जिला मंदसौर मे अपने सथियो के साथ मिल कर विजय पिता भेरूलाल सांवरा निवासी गाँधी नगर मंदसौर से मोटी रकम ले कर सुगणा पिता भेरू लाल मुनिया नि. 463 कलानी नगर इंदौर से करीब दो माह पूर्व शादी कराईथी। जो दुल्हन शादी के दुसरे दिन ही ससूराल का किमती समान जेवर आदी लेकर फरार हो गई है। इस पर से दलाल हरिओम पटेल, दुल्हन सुगणा पिता भेरूलाल, के विरूध्द थानावाय.डी.नगर मे अपराध क्रं. 421/17 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया है।
मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलीं कि संदेही हरिओम पटेल नामक व्यक्ति एक अन्य लडकी को लेकर आज राजस्थान शादी कराने ले जा रहे है, जो गीताभवन चौराहे पर खडे है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर मुखय संदेही हरिओम पिता घासीराम गुर्जर नि. भेहसवाह जिला खण्डवा को पकडा, इसी बीच पास मे खडी टेम्पो टे्रक्स मे बैठे लोग, पुलिस टीम को देखकर गाडी लेकर भाग गये जो कि राजस्थान मे शादी करने जा रहे थे। हरिओम पटेल से पूछताछ की तो उसने अपने साथी राकेश के साथ मिल कर मंदसौर मे सुगणा व विजय सांवरा की पैसे ले कर शादी करवाना स्वीकार किया है।
आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह अन्य सदस्यों के साथ पछले 4-5 वर्षें से लडकियों के नकली आधार बनवाकर नाम व जाति बदलकर जिस समाज का लडका होता है उस समाज की लडकी के फर्जी आधार कार्ड बनवाकर,शादी करवा देते है। इस बात के लाखों रुपये लेकर फरार हो जाते है। शादी के अगले दिन मौका पाकर दुल्हे के परिवार वालों द्वारा चढाये गये जेवर एवं नगदी लेकर दुल्हन फरार हो जाती है। आधार कार्ड गलत नाम पते पर होता है इसलिये गिरोह के सदस्य उस पते पर नही मिलते है।
इस गिरोह का एक अन्य सदस्य राकेश हाल ही मे फर्जी शादी के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले मे थाना राऊ जिला इंदौर मे पकडा जाकर जेल मे है। हरिओम पटेल से अन्य फर्जी शादीया करवाकर धोखाधडी करने के मामले मे पूडताछ की जा रही है, जिसमें अन्य बडे खुलासे होने की संभावना है तथा जिससे शहर के कई शादी कराने वाले गिरोहो का पर्दाफाश होगा। पुलिस द्वारा टेम्पो ट्रेक्स से फरार हुये लोगो की भी तलाश की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना वाय.डी.नगर मंदसौर को सूचित किया गया है।

    इन्दौर पुलिस द्वारा शहर एंव शहर के आसपास होने वाली शादी कर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हनो व इन गिरोह को चलाने वाले सदस्यो की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment