इन्दौर-दिनांक
07 नवंबर 2017-शहर
में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा प्रकरणों के फरार अपराधियों एवं स्थाई व फरारी
वारंटियो की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा नकबजनी के प्रकरण में 11
सालों से फरार दो स्थायी वारंटियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त
निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा कई सालो
से लंबित स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु टीमे बनाकर शहर व आसपास के शहरो मे रवाना
किया गया। दिनांक 07.11.17 को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि, 11
सालो से फरार स्थाई वारन्टी गिरधारी पिता नागुजी चोहान उम्र 26
साल नि .कुमेडी कांकड इऩ्दौर हाल पिथमपुर धार व कैलाश पिता शंकर लाल चमार निवासी
कुमेडी कांकड इऩ्दौर हाल पिथमपुर धार के संबध मे जानकारी मिली की दोनो पीथमपुरके
पास झोपड़ा बनाकर फरारी काट रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना बाणगंगा की एक टीम
को रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर दोनो फरार बदमाशो
गिरधारी पिता नागुजी चोहान तथा कैलाश पिता शंकर लाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बदमाशों का रिकार्ड चैक करते गिरधारी के 02
स्थाई वारन्ट व कैलाश चमार के 03 स्थाई वारन्ट थाने पर होना पाये गये।
उक्त दोनां बदमाशो की गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे
कल मान.न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में, सउनि
राजकुमार सिह भदौरिया, आर. 2732 नागेन्द्र, आर.
1933 राममिलन तथा आर. राहुल भदौरिया का महत्वपूर्ण
एंव सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment