Sunday, November 5, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस दिखी नये अवतार में


इन्दौर-दिनांक 05 नवंबर 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में ''अपनाओ ट्रेफिक रूल अभियान'' चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 05 नवम्बर 2017 को इन्दौर यातायात पुलिस के तत्वाधान में रीगल चौराहे से मालावा रायल ग्रुप द्वारा वाहनों की रैली आयोजित की गई। रैली डी.आई.जी. कार्यालय से प्रारंभ होकर हाईकोर्ट चौराहा, लेटर्न चौराहा, इण्डस्ट्री हाउस होकर विजय नगर चौराहे से रेडीसन चौराहे पर पहुंची । इसके पश्चात्‌ श्री आर.डी यादव, सीनियर सिटीजन के समूह द्वारा चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रैली के सदस्यों से मिलवाया गया और उन्हें समझाईश दी। इस दौरान डॉ प्रशांत चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला इन्दौर, श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री अर्जुन सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात उपस्थित रहे । 
                इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी चालक का चालान नही बनाया अपितु स्वयं केप्रति एवं यातायात नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाओं से अवगत कराया गया । 
                दिनांक 01 नवम्बर 2017 से 05 नवम्बर 2017 तक यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान में विभिन्न संगठनो को जोडने का प्रयास किया गया। ''अपनाओ ट्रेफिक रूल अभियान'' अभियान में न केवल यातायात पुलिस आमजनता को जागरूक कर रही है अपितु आमजनता द्वारा भी बढचढकर भाग लिया जा रहा है । 

                अभियान में कल दिनांक 06 नवम्बर 2017 को '' इन्दौर यातातायात पुलिस द्वारा प्रातः 10 बजे से शिक्षकों को यातायात शिक्षक बनाने हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष में श्री अजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, इन्दौर के अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।





No comments:

Post a Comment