Friday, November 10, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा की गयी, दो झोलाछाप एवं फर्जी डॉक्टरो पर कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 10 नवंबर 2017-इन्दौर शहर मे लगातार झोलाछाप एवं फर्जी डाँक्टरो व्दारा अपने क्लिनिक खोलकर आम जनता को धोखा देकर, मनमाना व गलत ईलाज करने की लगातार शिकायते प्राप्त होने पर, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा द्वारा उक्त झोलाछाप एवं फर्जी डाँक्टरो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व्दारा सभी थाना क्षेत्रा में, झोलाछाप व फर्जी डाँक्टरो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस अभियान के पालन मे कार्यवाही हेतु, थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा थाना बाणगंगा के सभी बीटो के अधिकारियो व कर्मचारियो को टीमे बनाकर ईलाके मे रवाना किया गया। टीम व्दारा शिवकण्ड नगर इन्दौर स्थित श्रीसांई दवाखाने के झोलाछाप डाक्टर राजू पिता रविन्द्र वाईन 24 साल निवासी शिवकण्ठ नगर इन्दौर तथा एक अन्य झोलाछाप डॉक्टर अखिल पिता चन्द्रकांत मिश्रा 30 सालनिवासी ग्राम पसाना थाना भालुमडा जिला अनूपपुर हाल 220 गंगा नगर इन्दौर को पकड़ा गया।  जिनके पास डॉक्टर डिग्री के संबंध में पूछताछ करने पर, कोई डिग्री नहीं होना बताया। टीम द्वारा क्लिनिक को चैक करते विभिन्न कंपनियो की एलोपैथिक दवाईयाँ, टाँनिक, इन्जेक्सन, ग्लुकोस की बाटले आदि प्राप्त हुई। ये लोग विगत 1 साल से क्लिनिक खोलकर जनता को धोखा दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के बगैर या नकली डिग्रीधारी डाक्टर्स बस्ती व गरीब क्षेत्रों में क्लिनिक खोलकर गरीब जनता का मनमाना ईलाज करते हैं, जबकि ईलाज हेतु इनके पास कोई अधिकृत डिग्री नही होती है, इस कारण गलत ईलाज का खामियाना आम जनता को भुगतना पड़ता है। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा इन दोनों फर्जी डॉक्टरों के विरूद्ध अपराध क्र. अपराध क्र. 1014/17 एवं  1015/17 धारा 420 भादवि एवं 24 म.प्र. आयुर्विज्ञान परिषद अधि.1987  के तहत दण्डनीय अपराध होने से, दोनों को गिरफ्तार कर दवाईयो को जप्त किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा फर्जी व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि दिनेश त्रिपाठी तथा प्र.आऱ. चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही




No comments:

Post a Comment