Tuesday, November 21, 2017

इंदौर व पास के सीमावर्ती शहरों से दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के, दो सदस्य अल्ताब व मुन्ना क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रूपये की कीमत की गाडियां बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 नवंबर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण एवं चोरी गये वाहनों व आरोपियों की पतारसी हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। इस संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार क्राईम ब्रांच द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने इस प्रकार की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया व इंदौर शहर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में वाहन चोरी करने वाले वाहन चोरो की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर  इंदौर शहर से दो पाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य 1.अल्ताब शाह पिता यूसुफ शाह फकीर उम्र 30 निवासी अंसार भाई किराने वाले के मकान नाले के पास चन्दुवाला रोड आजाद टेन्ट के पास चन्दन नगर इन्दौर तथा 2. मुन्ना उर्फ मुन्व्वर पिता अनवर हम्माल उम्र 35 निवासी  नाना साहब का मोहल्ला वोरा बाखल के पास तह. जावरा जिला रतलाम को पकडा गया।
आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी अल्ताब स्थाई रूप से ताल नाका कडाचुपुरी तह. जावरा जिला रतलाम का रहने वाला है जोकि अटाला भंगार में कबाड़ी का काम करता था। आरोपी अल्ताब करीबन तीन साल पहले इन्दौर मे आकर छन्नी बनाने का काम मल्हारगंज मे करने लगा साथ ही मौका देखकर दोपहिया वाहनों में नकली चाबी लगाकर वाहन चोरी करने लगा, बाद में चोरी किये गये वाहनों को जावरा रतलाम में ले जाकर, आरोपी मुन्ना को ठिकाने लगाने के लिये देने लगा था। आरोपी मुन्ना चोरी के वाहनों को बेचने का काम करता था। आरोपी अल्ताब का कुछ वर्ष पहले जावरा में हुये टेंकर नामक व्यक्ति के मर्डर मे भी नाम सामने आया था व पूर्व में भी यह चोरीके अपराध मे जावरा मे बन्द हो चुका है। यह थाना क्षेत्र जावरा का फरार वारंटी भी है।  आरोपी अल्ताब ने बताया कि उसने चन्दन नगर, जूनी इन्दौर, मल्हार गंज, के अलावा आष्टा एवं सिहोर से वाहन चुराये है। वाहन चोरी करने के लिये पहले वह रैकी करता था उसके बाद रैकी में जहॉ नई गाडियां मिलती थी उन्हें चोरी करता था और बाद में चोरी की मोटर साईकिल मुन्ना उर्फ मुन्व्वर को जावरा ले जाकर औसतन 10,000/- रू मे बेच देता था।

आरोपी मुन्ना उर्फ मुन्व्वर ने पूछताछ मे बताया कि वह नाना साहब का मोहल्ला वोरा बाखल के पास तहसील जावरा जिला रतलाम (म.प्र) का रहने वाला है तथा भंगार खरीदने व बेचने का काम करता था। आरोपी मुन्ना ने बताया कि वह आरोपी अल्ताब से चोरी की मोटर साईकिल खरीद कर उसे ठिकाने लगाता था। आरोपी मुन्ना जावरा मे पहले भी चोरी के मामले मे बन्द हुआ था। उसने बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिल खरीद कर उसे तोडफोड कर उसके पार्ट्‌स व सामान भी कबाड़े मे बेच देता था, यह काम आरोपी मुन्ना कई वर्षों से कर रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातो व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियोंको गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से 5 दो पहिया वाहन बरामद किये गये है, जो निम्नानुसार है-



No comments:

Post a Comment