इन्दौर-दिनांक
21 नवम्बर 2017- शहर
में अवैध शराब व नशीलें प्रदार्थो का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने व आरोपियों पर
कड़ी कार्यवाही करनें हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन-3
श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा अवैध भांग का करोबार करने वाले दो आरोपियों को अवैध भांग
एवं जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर नियत्रंण
हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती
सिंह द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा व उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया गया था। इसी कडी में थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत नंदानगर
में कुछ दिनो से जगदीश सेन एवं उसके पुत्र पारस तथा सूरज के द्वारा अवैध रूपसे
भांग की गोलिया बनाकर बेचने की सूचना मिल रही थीं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना
प्रभारी द्वारा टीम के माध्यम से इस संबंध में लगातार रैकी कर मुखबीर तंत्र को
लगाया गया। टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी पारस पिता जगदीश सेन एवं सूरज
पिता जगदीश सेन, दोनों निवासी 171/2
नंदानगर इंदौर को रंगेहाथों पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से सूखी 44
किलो एवं गीली 22 किलो कुल 66
किलो अवैध भांग कुल कीमती 10000 रू. लगभग एवं 10
लीटर देशी जहरीली शराब जप्त की गयी। इस पर उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34/49 ए
आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण उक्त भांग
कहां से लाते थे और इनके साथ संलिप्त लोगों के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही
है। दोनो ही आरोपियों का पूर्व का भी भांग बेचने का आपराधिक रिकार्ड है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी क व उनकी टीम के उनि. कमलकिशोर, सउनि
देवेन्द्र पवांर, सउनि अर्जुन राय, आर 3431 राघवेन्द्र, आर 2041 जगदीश, आर 1110 कमल
नागराज, आर 724 अशोक, आर 3719 राजकुमार
बघेल तथा महिला सैनिक मंगनिया का महत्वपूर्ण
एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment