Thursday, November 2, 2017

इन्दौर तथा उज्जैन मे चोरी करने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, अपने ही बडे पापा के घर पर अपने साथियों के साथ मिलकर,दिया था चोरी की घटना को अंजाम, आरोपियों के कब्जे से, सोना-चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी, लेपटाप, वीडियो केमरा सहित कुल चार लाख रुपये का मश्रुका बरामद


इन्दौर-दिनांक 02 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे चोरी व नकबजनी जैसे अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि तीन लडके गोम्मटगिरी के पास सस्ते दाम मे सोने चांदी के जेवरात बेचने के लिये खडे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थाना गाँधीनगर की टीम व्दारा संयुक्त रुप सेत्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी कर तीन संदिग्ध लडको को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर, उन्होने अपने नाम 1. दुष्यंत द्गिान्दे पिता चेतन द्गिान्दे नि.स्कीम नं 78 इन्दौर, 2. अजीत उर्फ नानू पिता गुलोब गोधरिया नि. भगत सिंह नगर बाँणगंगा इन्दौर, तथा 3. रोहित सहाय पिता मोतीराम सहाय नि. अरुणोदय कुष्ट आश्रम जम्बूरी हप्सी इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने का एक मंगलसूत्र का पेंडेल, एक जोड़ कान की झूमकी व एक मंगलसूत्र रखा मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि यह माल उन्होने पितृ पर्वत के पास स्थित कालोनी के एक मकान से चोरी किया था उक्त सोने के जेवरात तीनों आरोपीगणों से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपीगणों को थाने ले जाकर विस्तृत पूछताछ की गयी।
         आरोपी दुष्यंत शिन्दे ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान मे नेटवर्किंग का काम करता है तथा ग्रेजुएट हैं। वह जुऑ, सट्टा खेलने का आदी हो गया था जिसके चलते उस पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज को चुकाने के लिये उसने अपने साथी हरीश, रोहित, नानू उर्फ अजीत के साथ मिलकर चोरी करना शुरुकर दिया। सबसे पहले उसने अपने बडे पापा ताराचन्द द्गिान्दे नि. 235 महावीर बाग कालोनी नानाखेडा उज्जैन के घर पर ही चोरी की। उसके बड़े पापा ने फोन पर बताया था की वह मई माह 2017 के पहले सप्ताह मे पुणे जाने वाले हैं घर पर कोई नही रहेगा, इस बात का पता चले ही दुष्यंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही बडे पापा के घर चोरी की तथा उनके घर से चार सोने के कंगन, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, चाँदी की पायल, 10 जोड बिछुड़ी, चार चाँदी के गुच्छे व नकदी चोरी किये थे जो पुलिस व्दारा जप्त कर लिये गये हैं।शेष नगदी राद्गिा से उसने अपना जुए सट्टे का कर्जा चुका दिया था।
उक्त घटना के बाद इनके हौसले और बुलंद हो गये तथा उन्होने अगस्त माह के पहले सप्ताह मे महाशक्तिनगर नानाखेडा थाना क्षेत्र उज्जैन के एक घर से एक पेनासोनिक कंपनी की टीवी व नकदी चोरी किये थे। पेनासोनिक कंपनी की टीवी आरोपीगण से जप्त कर ली गयी है। आरोपीगण ने उजैन थाना क्षेत्र मे अलग अलग मकानों से एक डेल कंपनी का काले रंग का लेपटाप, एक एल.जी. कंपनी का मॉनिटर एवं एक पेनासोनिक कंपनी का विडियो कैमरा भी चोरी किया था जो कि उन्होनें अपने साथी राजबिहारीको बेचने के लिये दिया था, जिसे धारा 41 (1-4)/102 जा.फौ. के तहत जप्त कर लिया गया है तथा आरोपी राजबिहारी कनोजिया पिता श्रीलालचंद कनोजिया उम्र 25 साल नि. वृंदावन कालोनी गिरनार मल्टी बाँणगंगा इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।
         आरोपी नानू उर्फ अजीत ने पूछताछ पर बताया की वह वर्तमान मे कोई काम नही करता है तथा हरीश के साथ रहता है । उसने हरीश, दुष्यंत, रोहित के साथ मिलकर उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र एवं इन्दौर मे चोरी करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपी रोहित सहाय वर्तमान मे आटो चलाने का काम करता है तथा 8वी कक्षा तक पढा है । उसने हरीश, दुष्यंत, रोहित के साथ मिलकर उज्जैन के नानाखेडा थाना क्षेत्र एवं इन्दौर मे चोरी करना बताया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया गया। आरोपी राजबिहारी कनोजिया ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्तमान मे मेहनत मजदूरी करता है तथा उसने हरीश, दुष्यंत एवं रोहित व्दारा चोरी किया हुआ माल अपने पास बेचने के लिये रखा था। उसके पास से एक लेपटाप डेल कंपनी का, एक वीडियो केमरा पेनासोनिक कंपनी का, एक एल.जी. कंपनी का मोनिटर जप्तकिया गया है। आरोपी हरीश वर्तमान मे चोरी नकबजनी के अपराध मे जेल मे निरुध्द है आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। आरोपी हरिश से पूछताछ करने पर अन्य चोरी व नकबजनी की घटनाओं का खुलासा हो पायेगा।

                क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से सोने के करीब 60 ग्राम के जेवरात, लगभग एक किलो चांदी के जेवरात ,एक पेनासोनिक कंपनी की एलईडी टीवी, एक लेपटाप डेल कंपनी का, एक वीडियो केमरा पेनासोनिक कंपनी का, एक एलजी कंपनी का मॉनिटर सहित  करीबन चार लाख रुपये का मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment