इन्दौर-दिनांक
05 अक्टूबर 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे अवैध नशे के
कारोबार, अवैध शराब, गांजा, भांग, अफीम
आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही
हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम
ब्रांच की टीम द्वारा इंदौर शहर में अवैध नशे की अवैधानिक गतिविधियों व मादक
पदार्थो का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय
किया गया। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, 78
राधास्वामी नगर भंवरकुआं में राजेन्द्र जायसवाल अवैध रूप से भांग की तस्करी करता
है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम
ब्रांच की टीम द्वारा उक्त आरोपी राजेन्द्र को तीन इमली पुल के नीचे प्लास्टिक के
कट्टे में भांग ले जाते हुए पकड़ा। आरोपी राजेन्द्र जायसवाल ने पूछताछ पर बताया कि, उक्त
प्लास्टिक के कट्टे में भांग है, जो मंजूर बेग के यहां से खरीदकर अवैध
रूप से बेचता हू, इसका मेरे पास कोई लाइसेंस नहीं है।
आरोपी
ने पूछताछ में बताया कि उसका छोटा भाई संजय भी भांग की तस्करी करता है और अवैध रूप
से भांग बेचता है, जिसकी तलाश भी क्राईम ब्रांच द्वारा की
जा रही है। टीम द्वारा आरोपी राजेन्द्र को पकड़कर पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द
किया गया है, जहां पर आरोपी के विरूद्ध अप. क्रं. 534/17
धारा 34 आबकारी अधिनियम काप्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक
कार्यवाही की जा रही है। टीम द्वारा आरोपी के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के
बारें में जानकारी निकाली जा रही है, उनके
विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment