Thursday, October 5, 2017

हत्या के प्रयास प्रकरण का अज्ञात आरोपी, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 अक्टूबर 2017- दिनांक 20.09.17 को मजरुह पुष्कर पिता चंद्रसिंह परिहार उम्र 42 वर्ष पता ग्राम जाक थाना बागेश्वर जिला बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल मुकाम पंचम की फेल गजराज का मकान इन्दौर का होकर थाना क्षेत्र स्थित मौका रेस्टोरेन्ट, वायएन रोड इन्दौर से कुक का काम करने के पश्चात रोजाना की तरह अपने किराये के कमरे पंचम की फेल मे जाते समय रात्रि 12.30 बजे मोटर सायकल होण्डा साईन पर सवार तीन अज्ञात लडको द्धारा वाय.एन.रोड पर बिजली के खंबे के पास जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारकर घायल किया और मारपीट करके भाग गये थे। मजरुह की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तुकोगंज पर अपराध क्रमांक 463/17 धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर, उन्हे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-1 श्री बिट्टू सहगल व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा पुलिस थाना तुकोगंज की टीम को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश संभावित स्थानो पर काफी पतारसी की गयी, लेकिन आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेत पुलिस अधीक्षक, (पूर्व) द्वारा  5000/- रुपये के ईनाम कीघोषण की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु घटना के प्रत्येक बिंदु पर विवेचना की गयी तथा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, दिनांक 20.09.2017 की रात की घटना करने वाला व्यक्ति मालवा मिल चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान पर शराब पीने के लिये बैठा है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना तुकोगंज की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, उक्त संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकङा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम धर्मेन्द्र पिता रामसेवक सरोज उम्र 28 वर्ष पता एफ-11 जलविहार कालोनी, यशवंत क्लव के पीछे इन्दौर का होना बताया। जिससे प्रकरण के संबंध मे काफी बारिकी से पूछताछ करने पर उसके द्धारा घटना करना स्वीकार किया, जिसे विविधित गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से घटना मे प्रयक्तु चाकू बरामद किया गया।
प्रकरण के मुखय आरोपी धर्मेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वह मालवा मिल चौराहा पर बेलदारी का काम करता है तथा नीलकमल टाकिज के पास फुटपाथ पर सोता है। घटना वाले दिन आरोपी धर्मेन्द्र ने, मजरूह पुष्कर से गुटके का पाउच मांगा था, जो उसके द्धारा नही देने पर दोनो मे विवाद हो गया था।आरोपी धर्मेन्द्र ने मजरुह पुष्कर को पेट पर चाकू मारकर घायल किया तथा उसके अन्य दो साथी सचिन एवं यश उर्फ शुभम ने पुष्कर के साथ मारपीट कर भाग गये थे। घटना के बाद से वह इधर, उधर छिपकर रहने लगा तथा उसके अन्य दो साथियो से भी उसका कोई संपर्क नही हुआ। इसके दो अन्य साथी सचिन व यश उर्फ शुभम जो घटना वक्त से ही फरार है, इनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव व उनकी टीम के उनि के.एस. कुशवाह तथा प्रआर 2411 दिनेश गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment