इन्दौर-दिनांक
25 अक्टूबर 2017- शहर
में अवैध शराब व नशीलें प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने व आरोपियों पर
कड़ी कार्यवाही करनें हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच)
श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी
कार्यवाहीहेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस
संबंध में कार्यवाही करते हुए, क्राइम ब्रांच द्वारा फरार आरोपियों की
गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान क्राइम ब्रांच
की टीम को पुलिस थाना चंद्रावतीगंज के आबकारी प्रकरण में फरार आरोपी छतर सिंह उर्फ
बाबू सिंह के संबंध में, मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त
हुई। पुलिस थाना चंद्रावतीगंज क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लड्डू
सिंह उर्फ अमरसिंह पिता उमराव सिंह निवासी ग्राम हिंडोलिया तथा लाखन सिंह निवासी
देवास के विरूद्ध दिनांक 21.08.17 को आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध
किया गया था, जिसमे आरोपियान द्वारा करीब 60
लीटर अवैध शराब, बोलेरो क्रं एमपी-41/सीए-5114 से
परिवहन करते हुए पकड़ा गया था। उक्त आरोपियों ने बताया था कि, उक्त
शराब उनको छतरसिंह उर्फ बाबूसिंह पिता नाथुसिंह सोलंकी (36) निवासी
बड़ोदिया खान सांवेर ने दी थी, जो विनित सिंह तोमर शराब ठेकेदार जिसकी
सांवेर में दो देसी व एक अंग्रेजी शराब दुकान व एक सिमरोल में एक देसी शराब की
दुकान में पार्टनर है। उक्त प्रकरण में आरोपी बाबू उर्फ छतरसिंह, अपराध
पंजीबद्ध होने के पश्चात सेही फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी बाबू उर्फ छतरसिंह
के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना
चंद्रावतीगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, घेराबंदी
कर पकड़ा गया।
आरोपी
बाबू पूर्व में सांवेर में अवैध शराब का अहाता चलाने का काम करता था, उस
दौरान भी आरोपी पर थाना सांवेर में वर्ष 2012
में अपराध पंजीबद्ध हुआ था तथा इसके अलावा भी मारपीट व अन्य प्रकार के प्रकरण कायम
हो चुके है। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि फरारी के दौरान वह आसपास रहने
वाले रिश्तेदारो तथा धार्मिक स्थानों की यात्रा करते हुए, फरारी
काट रहा था। टीम द्वारा आरोपी बाबू उर्फ छतरसिंह को पकड़कर, अग्रिम
वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना चंद्रावतीगंज के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment