इन्दौर-दिनांक
17 अक्टूबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी के अपराधो पर
अंकुश लगाने व आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के
तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व
जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र
से टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.10.17 को फरियादी
शिवांशु पिता सुशील त्रिपाठी द्वारा पुलिस थाना खजराना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट
दर्ज कराई कि, न्याय नगर एक्सटेंशन शनि मंदिर के पास से
अज्ञात बदमाश एचबीएल कंपनी की टावर बैटरीया कुल नग 24 चुरा कर ले गए
हैं। जिस पर से थाना खजराना द्वारा अपराध धारा 379 भादवि का
प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराध के संबंध में
पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, रंगून गार्डनके
पास एक ऑटो रिक्शा पैसेंजर में तीन-चार लोग बैटरीया बेचने की फिराक में खड़े हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी-09/आर-6174 को
घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें से चार लड़को को पकड़ा गया व इनके पास से 24
टावर बैटरी कीमती लगभग 160000 हज़ार रुपये की बरामद की गयी। पुलिस
द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर, उन्होने ही वारदात को अंजाम देना
स्वीकार किया। पुलिस द्वारा 1. नितिन पिता मनोज डांगले उम्र 21
साल निवासी 52 वैभव लक्ष्मी नगर इंदौर , 2.चंदन
पिता भवर लाल चौबे उम्र 23 नि.85/4,कृष्णबाग कालोनी इंदौर तथा दो अपचारी बालको को गिरफ्तार
कर न्यायिक अभिराक्ष में निरुद्ध कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय
योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment