इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2017-शहर
में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
व्दारा शहर मे पाउडर का नशा करने वालो आपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी
कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के
तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उपपुलिस
अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारीयों को
इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे
कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति छत्रीपुरा
थाना क्षेत्र मे पाउडर का नशा कर रहा है। मुखबिर की सुचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा
पुलिस थाना छत्रीपुरा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची जहाँ
मुताबिक सूचना के एक व्यक्ति पाउडर का नशा करते मिला, जिसे पुलिस टीम
द्वारा पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. वाहिद पिता नूर मोहमम्द उम्र 27
साल नि. रविदासपुर छत्रीपुरा थाने के पीछे इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपी के पास से एक पुढिया पाउडर की, एक पाउडर पीने की फोईल पन्नी जप्त
कीगयी, तथा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना
छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी वाहिद की आपाराधिक रिकार्ड
की जानकारी निकालने पर पता चला की आरोपी वाहिद पूर्व मे थाना चंदननगर मे धारा 8/20
एनडीपीएस एक्ट मे बन्द हुआ है, तथा वह खुद राजस्थान के देवलची जिला
प्रतापढ से पाउडर खरीदकर लाता था। उसके व्दारा बताया गया की थाना भवंरकुआ क्षेत्र
मे भी कुछ लोग पाउडर का नशा विष्णुपुरी कालोनी के पास करते है। सूचना पर पुलिस टीम
रवाना होकर भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर देखा
तो दो लडके पाउडर का नशा करते हुए मिले। जिन्हे पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1.हनिप्रीत
उर्फ हनी पिता जसबीर बल उम्र 28 साल नि. 403 संतनगर कालोनी
इन्दौर एवं 2. दलप्रीत उर्फ हनी पिता हरभजन सिंह टुटेजा उम्र 25
साल नि. 270 एनेक्स विष्णु पुरी इन्दौर का होना बताया।
जिनके कब्जे से एक-एक पाउडर की पुढिया व दो पन्नी फोईल पृथक-पृथक जप्त की गयी। तथा
आरोपीगण को विधीवत् गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भवरकुआ के
सुपुर्द किया गया। आरोपी दलप्रीत व्दारा बताया गया की उसके उपर कर्जा होगया था तो
उसने अपना फ्लैट बेच दिया। तथा फ्लैट बेचने के उपरान्त कर्जा चुकाने के बाद बचे
हुये लाखों रुपये उसने पाउडर का नशा करने मे फूक दिये हैं। वर्तमान मे वह कोई काम
नही कर रहा है, तथा आरोपी हनीप्रीत ने बताया की वह रेत की खदान
नेमावर रोड पर काम किया करता था। अभी रेत का काम बन्द होने से कोई काम नही कर रहा
है, तथा दलप्रीत के साथ रहकर नशा करना सीख गया है। दोनो आरोपी वाहिद के
साथ रहकर ही पाउडर का नशा करना सीखे वाहिद राजस्थान से पाउडर लाता था। तथा
हनीप्रीत एवं दलप्रीत के साथ नशा किया करता था।
पुलिस
टीम द्वारा आरोपीगण के विरुध्द थाना छत्रीपुरा व थाना भवंरकुआ मे धारा 8/27
एनडीपीएस
एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से कहां से पाउडर
खरीदते थे, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment