इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा ब्लु व्हेल गेम जैसे साइबर गेमों से बच्चों
को दुर रखने व उनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये निम्न निर्देश दिए गयें है।
अभिभावकगण अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर नजर रखते हुए निम्न बातों का ध्यान
रखें-
1. बच्चों के मैसेज, काल लॉग, फेसबुक चैट, स्नैप चौट, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप एंव
सर्च हिस्ट्री पर नजर रखे एंव प्रभावी
संवाद बनाकर रखें ।
2. यदि अभिभावकों को
पता लगे कि उनका बच्चा ब्लू व्हेल गेम खेल रहा है तब इंटरनेट को बंद कर दें ।
3. बच्चों के शरीर पर होने वाली चोट के या अन्य प्रकार से
कटने के निशान हो तो उस पर नजर रखें एंव पुलिस को सूचित करें ।
4. यदि किसी बच्चे
या व्यक्ति के बारे में पता चलता है जो ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हो तो तुरंत पुलिस
को सूचित करें।
5. बच्चों को
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल,
टैबलेट के उपयोग को सीमित करें।
6. बच्चों के अवसाद (डिप्रेशन) में होने या व्यवहार में
परिवर्तन दिखने पर तुरंत डॉक्टर या मनोचिकित्सक से सलाह ले ।
7. बच्चों को यह
बताने का प्रयास करें कि कोई व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त कर नुकसान नहीं पहुंचा
सकता ।
No comments:
Post a Comment