Saturday, September 30, 2017

मोहर्रम पर कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान मार्ग एवं यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 30 सितंबर 2017-इन्दौर शहर में मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 01.10.2017 को इमामबाडा से 14.00 बजे से उठकर सुभाष चौक राजबाडा ,यशवंतरोड ,मच्छीबाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोतीतबेला, कलेक्टोरेट चौराहा, होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा। इस दौरान कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। अतः यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा :-

1              भारी भार वाहनों का डायवर्सन :- ट्रक आयद्गार भारी भार वाहन टंसपोर्ट नगर से चोईथराम मंडी चौराहा, उत्सव होटल रेती मंडी फूटी कोठी चंदन नगर एवं गंगवाल होकर आ जा सकेंगे।                  
2              लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्सनः- जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भॅवरकुआ टॉवर से महूनाका की ओर जाना चाहते है। वह टॉवर, पलसीकर, से माणिकबाग ब्रिज होते हुये राजीव गॉधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूटीकोठी होते हुये महॅूनाका गंगवाल कीओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महॅूनाका से टंसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन  गंगवाल से चंदन नगर फूटीकोठी एवं महॅूनाके से फूटीकोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गॉधी, टंसपोर्ट नगर जा सकेंगे।

3              प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकोठी तरफ जाना चाहते है। वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा फूटीकोठी एवं महॅूनाका की ओर जा सकते है।

4              जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को जो महॅू नाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महॅू नाका की ओर भेजा जा सकता हैं।

5              फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनो को महॅूनाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुये भॅवरकुऑ की तरफ जा सकतें है।

6              अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यद्गावंत रोड़ तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहियावाहनों को महॅूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार से यद्गावंत रोड़ की ओर जा सकते है।

7              चार पहिया दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भॅवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महॅू नाका से आरटीओ रोड़ होते हुये केशरबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते  भॅवरकुआ एवं टॉवर आ एवं जा सकेंगे।


No comments:

Post a Comment