Wednesday, September 13, 2017

थाना एरोड्रम के नो साल पुराने नकबजनी के प्रकरण के अज्ञात आरोपी, दो चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 13 सितम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे पूर्व मे हुई नकबजनी व चोरी के आरोपियों की पतारसी कर, उन्हे पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीम को ऐसे प्रकरणों एवं इनके आरोपियों के संबंध में पतारसी कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गए।
पुलिस थाना अपराध शाखा द्वारा टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना आधार पर टीम द्वारा दो संदेही नकबजनों को पकडा गया। संदेही आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने थाना एरोड्रम अंतर्गत दिनांक 07.06.2008 को एक घर में नकबनजी को अंजमा देना स्वीकार किया।
                घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी अरुण शुक्ला नि 28 संगम नगर जिला इंदौर के द्वारा थाना एरोड्रम जिलाइंदौर में दिन मे उसके घर के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरो के द्वारा सोने चांदी के आभूषण व नगदी रुपये घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गयी थी। जिस पर थाना एरोड्रम मे अप क्र 360/08 धारा 454,380 भादवि  का पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त आपराधिक प्रकरण की पतारसी के दौरान तथ्य एवं साक्ष्यों के अभाव मे पुलिस थाना एरोड्रम के द्वारा खात्मा कता किया गया था। उपरोक्त अपराध के संबध मे थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने सूचना संकलन के आधार पर संदेहियों 1.राजा पिता कांतीलाल यादव नि उम्र 23 साल नि स्कीम न 51 पावर हॉऊस हम्माल कालोनी थाना एरोड्रम जिला इंदौर तथा 2. मनीष उर्फ लगंडा पिता महेश लखेरा उम्र 30 साल निवासी शीतल नगर बाणगंगा इंदौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो, इनके द्वारा संगम नगर मे फरियादी अरुण शुक्ला के यंहा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा फरियादी के घर का सत्यापन भी आरोपियों के द्वारा किया गया ।

                आरोपी राजा यादव के विरुध थाना बाणगंगा व हीरानगर मे चोरी, अवैध हथियार तथा मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी राजा यादव वर्तमान मे किराये से मैजिक चलाता है परंतु पूर्व मे अपने साथी मनीषउर्फ लंगडा व अन्य के साथ थाना बाणगंगा मे बंद हुआ है। जबकि आरोपी मनीष लंगडा के विरुध भी थाना बाणगंगा मे लूट ,चोरी मारपीट व जुआ एक्ट व अवैध हाथियार रखने जैसे अपराध पंजीबद्ध है। वर्तमान मे आरोपी मनीष लंगडा अपने पैतृक निवास गुजरात मे रह रहा है परंतु इंदौर इसका आना जाना लगा रहता है तथा वह अभी भी सक्रिय है। उक्त दोनो आरोपी शातिर नकबजन है जिन्होंनें थानो मे बंद होने के बावजूद भी उक्त घटना का खुलासा नही किया था। आरोपीयों की निशादेही पर सोने चांदी का माल कीमती लगभग दो लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया गया है। उपरोक्त आरोपीगणों से थाना क्षेत्रअंतर्गत हूई और भी चोरीयो के संबध मे तथा चोरी का मश्रुका खरीदने वाले के संबध मे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम को सुपुर्द किया गया है ।


No comments:

Post a Comment