Tuesday, August 22, 2017

दुर्घटनाओं में अब नही जायेगी, जानें इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 22 अगस्त 2017-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री प्रशांत चौबे के नेतृत्व में शहर में हो रही यातायात दुर्घटनाओं में प्रभावित घायलों को गोल्डन ऑवर में प्राथमिक उपचार प्रदान के उद्‌देश्य से युवा वर्ग एवं शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से एक प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।  इस दौरान शेल्बी हॉस्पिटल की प्रशिक्षित टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि दुर्घटना होने के उपरान्त प्राथमिक चिकित्सा अति महत्वपूर्ण होती है, यदि घायल को प्राथमिक चिकित्सा सही समय पर व उचित तरीके से दी जाये तो लगभग 90 प्रतिशत प्रकरणों में जान बचाई जा सकती है। 
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं दुर्घटना उपरान्त घायलों को सहीं समय पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु पहल प्रारंभ कीगई है, इस अभियान के तहत आमजनता से जुडने का प्रयास किया जा रहा है।  यातायात पुलिस इस अभियान के तहत आमजनता को भी प्राथमिक उपचार का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन यातायात थाने में आकर करवा सकते है। 

            अधिक जानकारी के लिये इन्दौर यातायात पुलिस का फेसबुक पेज लाईक कीजिये -

https://www.facebook.com/TrafficPoliceIndore

No comments:

Post a Comment