Thursday, August 10, 2017

नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 अगस्त 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 6.08.17 को फरियादी प्रवीण ने थाने पर रिपोर्ट की थी कि, उसकी नाबालिग लड़की उम्र 8 बर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति झंडाचौक पार्क नन्दलालपुरा से 5 अगस्त को सुबह बहला फुसला कर कोई ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 375/17 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी व बालिका की तलाद्गा में टीम को लगाया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवंपुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा व उनकी टीम को आरोपी व बालिका की शीघ्र पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 9.08.17 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी बालू उर्फ़ बालाराम डाबी पिता नाथू सिंह उम्र 45 बर्ष निवासी ग्राम काथड़ी तहसील तराना उज्जैन हाल नंदानगर इन्दौर को धूनीवाला मोहल्ला करनावद जिला देवास से गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से अपह्‌त बालिका को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। आरोपी को आज मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

           उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को दस्तयाब करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी, उनि नेपाल चौहान, सउनि देवेन्द्र, प्रआर. अनिल पाटिल, प्रआर. लालता प्रसाद सेंगर, आर. राघवेंद्र, आर. जगदीश, आर. लोकेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।


No comments:

Post a Comment