Friday, August 25, 2017

मेले, सब्जी मंडी, मन्दिरों व हाटबाजारों में से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करने वाला अर्न्तराज्यीय गिरोह क्राईम ब्राचं इन्दौर की गिरफ्त मे, सोने की 25 चैन व मंगलसूत्र सहित करीब 15 लाख रुपये का मश्रुका बरामद तथा घटना में प्रयुक्त इण्डिका कार भी जप्त, गिरोह की महिलाएं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में देती थी वारदातों को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2017- शहर मे भीड भाड वालें स्थानों पर हो रही आभूषण चोरीयों का रोकने व अपराधियों की धरपकड हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाहीकरने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की तीन महिला व एक पुरुष का गिरोह तुकोगंज क्षेत्र मे चोरी की चेन काफी सस्ते दाम मे बेचने के लिये खडे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा पुलिस थाना तुकोगंज के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए तीन महिलायें व एक आदमी मिला जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. रुकमणि पति सूरज शक्टे उम्र 25 साल निवासी बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर 2. सोनम शक्टे पिता कैलाश शक्टे उम्र 19 साल निवासी बी ब्लाक भीमनगर आईडीए मल्टी इन्दौर 3. सरिता उर्फ जावा हतावले पति विजय हतावले जाति मांगारुडी समाज उम्र 36 साल निवासी म.न. 72 ममता नगर, 324 जवाहर नगर इन्दौर 4. सुभाष पाल पिता रामकृपाल उम्र 36 साल जाति गडरीया निवासी म.न. 73 ममता नगर थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेनें पर इनके कब्जें से कुल तीन सोने की चैन व एक अंगूठी रखी मिली जिसके संबंध मे पुछताछ करनें पर संतोषजनक जवाब नही देने पर पुलिसटीम द्वारा सभी को थाने लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ मे उनके व्दारा बताया गया की उक्त चैन व अंगूठी चोरी की है, जिसे विधिवत्‌ जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला सरीता से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह उसकी रिश्तेदार सोनम व रुकमणी के साथ मिलकर इन्दौर तथा इन्दौर के आसपास के जिलों के बाजारों, भीडभाड वाले स्थान, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, धार्मिक भजन स्थल के आयोजनों में, मन्दिरों मे जाकर महिला व पुरुषों के गले की सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी करते हैं। यह काम वह करीब 10 साल से कर रही है। इससे पहले वह पुलिस थाना महू, खजराना, परदेशीपुरा व हीरानगर मे भी चेन चोरी के मामले में पकडी गयी थी। सरीता ने अपने साथी सुभाष, रुकमणि व सोनम के साथ मिलकर इन्दौर शहर के पुलिस थाना महू, किशन गंज, तिलकनगर, हीरानगर, गाँधीनगर, मल्हारगंज, सराफा, बाणगंगा, जूनी इन्दौर, तुकोगंज, परदेशीपुरा, आजादनगर तथा जीआरपी इन्दौर के क्षेत्र के अन्तर्गत करीब 18 सोने की चैन व मंगलसूत्र चोरी किये है तथा इन्दौर जिले के बाहर झाबुआ सिटी के हाटबाजार से एक सोने की चैन, पानसेमल (जिला बडवानी) के हाटबाजार से एक सोने की चेन,टिमरनी (जिला हरदा) के हाटबाजार से एक सोने के चेन, बडवाह (खंडवा) मे साप्ताहिक बाजार से चार सोने की चैन व मंगलसूत्र चोरी करना बताया है। आरोपिया का पति दीपक पेशे से (ड्राईवर) मैजिक चलाने का काम करता है। आरोपी सुभाष पाल ने बताया की वह मूलतः ड्रायवरी का काम करता है, तथा सरीता उर्फ जावा बाई की इंडिका गाडी क्रमाँक एमपी-09/बीए-5097 चलाता है। वह सरीता, रुकमणि व सोनम को साथ लेकर इन्दौर शहर व इन्दौर शहर के बाहर के जिलों के मन्दिरों व हाटबाजारों में उन्हे कार से ले जाया करता था। मार्केट मे सरीता, सोनम व रुकमणि जाया करती थी तथा भीड मे धक्का मुक्की कर धीरे से महिलाओं व पुरुषों की चेन चोरी किया करती थी। आरोपी सुभाष ने पूछताछ मे यह भी बताया है की उक्त सभी महिलायें राजस्थान के नाथद्वारा, काकरोली, दिल्लीगेट, सूरजनगर के हाटबाजारों मे व नासिक के भी हाटबाजार मे ऐसी घटना घटित कर चुकी है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सोनम शक्टे व रुकमणि से पूछताछ करने पर, उसने  बताया की वह दोनों आपस मे ननंद भाभी हैं। दोनो सरीता के साथ मिलकर हाट बाजारो ,मन्दिरो व भीडभाड वाले स्थान पर जाकर चोरी किया करती थी।सोनम पूर्व मे थाना हीरानगर मे भी कई चोरी के अपराध मे बन्द हो चुकी है। दोनों दिखावे के लिये बर्तन मांजने व झाडू पोछे का काम करती है। आरोपिया सरीता उक्त गिरोह की मुखय सरगना है, वही सभी को एकजुट कर मार्केट व मन्दिर मे ले जाया करती थी तथा धक्कामुक्की कर लोगों की सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी किया करती थी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण के कब्जे से इन्दौर शहर तथा शहर के बाहर से कुल 25 सोने की चैन व मंगलसूत्र सहित करीब 15 लाख रुपया का मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से राजस्थान व नासिक के हाटबाजर व मेलों मे की गयी चोरीयों के संबंध मे तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




No comments:

Post a Comment