इन्दौर-दिनांक
03 अगस्त 2017-शहर मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत को रोकने व अपराधियों की
धरपकड़ करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरेशी के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र
सिंह केद्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु
निर्देशित किया गया था। इस निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना महू, तुकोगंज, एम.जी. रोड,
राऊ
एवं सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए 07 आरोपियों को
पकडने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 18 हथियार व 13
कारतूसों को बरामद किये गये।
विगत
दिनों क्राइम ब्रांच इन्दौर के द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत करने वाले
राजेन्द्र सिकलीगर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। पूछताछ मे आरोपी राजेन्द्र ने
महू के रहने वाले हेमन्त उर्फ बन्टी को बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बेचना बताया
था। आरोपी राजेन्द्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच की टीम
द्वारा हेमन्त उर्फ बन्टी की तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा हेमन्त उर्फ बन्टी
पिता फूलसिंह नि. 116 ऋषी कालोनी महू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा
आरोपी हेमन्त की निशानदेही पर एक 12 बोर कट्टा, एक पिस्टल मय
राउण्ड एवं एक रिवाल्वर मय राउण्ड के जप्त की गईं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त
से पूछताछ की गई जिसमें उसने राजेन्द्रसिकलीगर, अजय सिकलीगर नि.
उमरठी जिला बड़वानी, मलखान सिकलीगर, से अवैध हथियार
खरीद कर 3-4 हजार रू कमीद्गान पर ग्राहकों को आगे सप्लाय करना बताया। आरोपी हेमन्त
निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर का भी काम करता है। एवं पिछले काफी समय से अवैध
हथियारों की खरीद फरोखत चोरी छिपे करता रहा है। आरोपी हेमन्त ने महू, इंदौर,
नीमच
आदि जगह के लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया है ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी हेमन्त उर्फ बन्टी से
प्राप्त जानकारी के आधार पर एक अन्य आरोपी अनिल पिता स्व. रामनारायण सिंह चौहान
निवासी 450 विश्वास नगर महू को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल के पास से
एक 315 बोर कट्टा मय राउण्ड एवं एक पिस्टल 32 बोर मय राउण्ड के जप्त हुआ। आरोपी
अनिल वर्तमान में जॉब प्लेसमेंट का काम करता है, जिसका ऑफिस
गुडलक चौराहा चौपाटी महू में है। आरोपी पर पूर्व में अपहरण व अन्य अपराधों में
अपराध पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपने व्यवसाय में
लोगों को डराने धमकाने हेतु अपने पास हथियार रखता है।
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा आरोपी
हेमन्त उर्फ बन्टी की निशानदेही पर पुलिस थाना महूं के साथ कार्यवाही करतें हुए एक
अन्य आरोपी रामपाल पिता लक्ष्मीनारायण जाट नि. काकड़पुरा महू को पकड़ा। जिसके कब्जे
से एक 12 बोर का कट्टा मय राउण्ड के जप्त किया गया। आरोपी महू क्षेत्र में मकान
बनाने की ठेकेदारी का काम करता है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी रामपाल
ने अपने दो अन्य साथियों को भी हेमन्त उर्फ बन्टी से अवैध हथियार दिलवाना स्वीकार
किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से प्राप्त
जानकारी के आधार पर आरोपी रामपाल जाट के दो साथियों 1. बद्रीलाल पिता जगदीद्गा जाट
नि. तिल्लौरखुर्द व 2. महेश जाट पिता पूनमचंद जाट नि. तिल्लौर खुर्द को पकडा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से एक 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर कट्टा
मय राउण्ड के एवं एक रिवाल्वर मय राउण्ड के जप्त की गई। आरोपियों ने दोनों हथियार
हेमन्त उर्फ बन्टी से खरीदना स्वीकार किया। आरोपी महेद्गा भेस खरीदने बेचने का
कारोबार एवं खेती करता है तथा शौकिया तौर पर हथियार अपने पास रखता है।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार बनाकर
इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रौं में सप्लाय करने वाले एक अन्य सिकलीगर अजय पिता फकर
सिंह नि. उमरठी बड़वानीको पुलिस थाना राऊ की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा
गया। पुलिस टीम द्वारा जिसके कब्जे से एक 12 बोर देद्गाी कट्टा, दो
पिस्टल मय राउण्ड के, एक कट्टा 32 बोर एवं एक 315 बोर देशी कट्टा
मय राउण्ड के प्राप्त हुआ। आरोपी अजय पिता फकर सिंह हथियारों को लेकर इंदौर में
सप्लाय करने हेतु आया था तथा अवैध हथियारों की खरीद फरोखत का काम करता है।
इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी फिरोज़
पिता युसुफ खान को हेमन्त उर्फ बन्टी से प्राप्त जानकारी के आधार पर पकडा। आरोपी
बंटी उर्फ हेमन्त पिता फूलसिंह कई सालों से फिरोज पिता युसुफ खान निवासी धन्देरिया
रोड गोकुलधाम कालोनी नीमच को अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। आरोपी फिरोज़
हेमन्त से हथियार खरीद कर नीमच के आसपास के क्षेत्रों में बेचता था। पुलिस टीम
द्वारा आरोपी के पास से एक 12 बोर कट्टा , 2 पिस्टल मय
राउण्ड के एवं एक 32 बोर देद्गाी कट्टा प्राप्त हुआ। आरोपी फिरोज वर्तमान में
प्रापर्टी का काम करता है तथा कृषि उपज मंडी में सब्जी लोडिंग का कारोबार भी करता
है। आरोपी फिरोज पिछले कई सालों से अवैध हथियारों के धंधे से जुडा है। जिसके
माध्यम सेकई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हथियार मुहैया करा चुका है। आरोपी पर
पूर्व में नीमच जिले के विभिन्न थानों में चेक बाउंस व गाडी चोरी के अपराध
पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी हेमन्त उर्फ बन्टी एवं फिरोज खान से हुई पूछताछ में
कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आये है, जो कि अवैध हथियारोंकी खरीद फरोखत करते
है, इन लोगों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है। आरोपी हेमन्त
एवं फिरोज की गिरफ्तारी से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने में इन्दौर पुलिस
को काफी मदद प्राप्त होगी।
विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो मे
जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की
सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है।
इसी के मद्देनजर पुलिस टीम द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त
07 आरोपियों को पकडकर उनके कब्जे से 18 अवैध हथियार एवं 13 जिन्दा कारतूस बरामद
किये गये है।
इस कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना सेन्ट्रल कोतवाली, थाना तुकोगंज, थाना एमजी रोड,
थाना
राऊ तथा थाना महूं के थाना प्रभारियों व उनकी टीम द्वारा क्राइम ब्रांचके साथ
त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडनें मे योगदान प्रदान कर
आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। क्राईम ब्रांच की इस कार्यवाही में बडी
मात्रा में अवैध हथियार पकडे जाने से शहर में अपराध शीर्ष में कमी आने की संभावना
है।
No comments:
Post a Comment