इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने व
रखनें वालें अपराधियों व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाकार, अपराधियों
के विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गयें है। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री
रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील
कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को क्षेत्र में
उपरोक्त गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु समुचित दिशा-निर्देश दियें गये।
उक्त निर्देशों पर पुलिस थाना चदंन नगर की टीम
द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभावी चैकिंग करतें हुए बाहरी व्यक्तियों के आने
जाने व शहर में प्रवेश करने वालें संदिग्धों पर निगाह रखने के लिये सखत चैकिंग
पाईंट लगाया गया था। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की मारूतीकी रिट्ज कार सिल्वर
कलर की जिसका नंबर MP-09/CQ-8467 है, मै
दो व्यक्ति लाबरिया भैरू तरफ से धार तरफ जा रहे है, इनके पास अवैध
हथियार है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम के द्वारा चंदन
नगर चौराहे पर वाहन चैकिंग में कसावट लाई गई परिणाम स्वरूप लाबरिया भैरू तरफ से
आने वाले हर वाहन को रोककर चैक किया गया। इसी दौरान उक्त कार भी लाबरिया भैरू तरफ
से आई जो पुलिस की चैकिंग को देखकर वापस जाने की फिराक में मुडने लगी, जिसे
उसी समय फोर्स की मदद से रोका एवं कार में सवार व्यक्ति व चालक की बारिकी से तलाशी
ली एवं पूछताछ की गयी तो, चालक द्वारा अपना नाम अर्जुन सिंह पटेल
पिता विक्रम सिंह पटेल उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेजवानी थाना बेटमा
जिला इंदौर का होना बताया एवं उसकी कमर में खुसी एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा
कारतूस मिलीं था कार में साईड में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पिता रघुनाथ सिंह
सुनेर निवासी ग्राम मानपुरा थाना बेटमा
जिला इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी में पेंट की जेब से दो जिंदा कारतूस मिले,
जिन्हे
जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के विरूध्द धारा 25/27
आर्म्स एक्ट की कार्यवाहीकी गई ।
आरोपियो को रोककर चैक करते समय आरोपी अर्जुन
पटेल स्वयं को शिव सेना का धार जिले का अध्यक्ष बताते हुए पुलिस पर रौब झाड़ने लगा।
आरोपियो की कार के पीछे कांच पर भी शिव-सेना लिखा है तथा कार से एक लेटरपेड भी
बरामद किया है जिसमें इसके द्वारा स्वयं को शिवसेना अध्यक्ष छपवाया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि.
हरेन्द्र यादव, उनि. बृजराज प्रजापति, आऱ. अभिषेक
पवांर तथा आर. विजेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment