इन्दौर-दिनांक
24 जुलाई 2017- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लूट व डकैती की
घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपनें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संदिग्घ स्थानों की
छानबीन कर सखत व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें थें। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री
रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील
कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री
योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
उक्त निर्देश पर पुलिस थाना चदंन नगर की टीम
द्वारा ऐसे अपराधियों एवं संदिग्घों पर नजर रखते हुए सुनसान स्थानों पर आकस्मिक
रूप से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को दिनांक 23.07.17 को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नावदापंथ से बिजासन रोड़ अंग्रेजी शराब दुकान के आगे
खेत में 6-7 व्यक्ति हथियारों से लैस होकर बैठे है तथा आपस
में चर्चा कर छोटा बागडदा रोड़ में रहने वाले एसएएफ की सिपाही ज्योति शर्मा के घर
डकैती डालने की योजना बना रहें हैं तथा विरोध करनें पर ज्योति शर्मा या उसके
रिटायर पिता को गोली मार देगें। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुए, डकैतो की योजना को विफल करने के लिये पुलिस टीम की दो पार्टी बनाकर
डकैतो की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ
करनें पर उन्होने अपने नाम- 1.पवन पिता घुट्टन मेडा उम्र 24
साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 जूनी मांगोद थाना अमझेरा जिला धार,
2. लखन
पिता रामरतन मेखवंशी उम्र 27 साल निवासी नानाघाट पोस्ट आफिस के
सामने अमझेरा जिला धार, 3. जुल्फीकार पिता सवाली मोहम्मद रंगरेज
उम्र 48 साल निवासी 25 मल्हारगंज मेनरोड मस्जिद के पास इंदौर
हाल मुकाम सकीना मंजिल रोड शानू इलेक्ट्रानिक वाली गली नम्बर 04
इंदौर, 4. दिलीप पिता दीता वसुनिया उम्र 22 साल निवासी
ग्राम कुंबा केडा तहसील पेटलावदजिला झाबुआ हाल मुकाम भानगढ रोड शंकरपुरा थाना
राजगढ जिला धार, 5. दिलीप पिता रणजीत सिंह सोलंकी उम्र 37
साल निवासी भेरु मोहल्ला अमझेरा जिला धार, 6. विक्रम पिता
बग्गा जी मेडा जाति भील उम्र 42 साल निवासी भानगढ रोड शंकरपुरा राजगढ
जिला धार तथा 7. बीर सिंह बघेल पिता स्व. बच्चीलाल बघेल उम्र 43
साल निवासी गांव ररुआ थाना रौन जिला भिण्ड हाल मुकाम 47 रुक्मणी नगर
छोटा बागडदा रोड इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से एक देशी पिस्टल
मय तीन जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा मय एक कारतूस, दो
तलवार, एक चाकू ,एक खंजर तथा एक बास का डंडा जप्त किया
गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य घटनाओं
के बारें में कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि गिरोह के सरगना पवन भील के विरूध्द
पूर्व के चाकू से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने, वाहन
चोरी, नकबजनी जैसे कुल आधा दर्जन से अधिक अपराध थाना अमझेरा जिला धार में
पंजीबध्द है। आरोपी वाहन चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी
दिलीप वसुनिया के विरूध्द भी दो अपराध जिसमें वाहन चोरी व अपहरण शामिल है, आरोपी
द्वारा सरदारपुर के पाटीदार समाज केव्यक्ति का अपहरण कर डेढ लाख रूपये की फिरोती
की मांग की गई थी, जिसमें आरोपी दिलीप अभी तक फरार चल रहा था।
आरोपी लखन के विरूध्द भी वाहन चोरी का प्रकरण अमझेरा थाने में पंजीबध्द है। प्रकरण
में गिरफ्तारशुदा आरोपिगण आपराधिक प्रवृति के है, इनमे से विक्रम
ट्रको के माल की अफरा तफरी करने में शामिल रहा है, जिसकी तस्दीक
पृथक से की जा रही है। आरोपियो के द्वारा अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकार
किया गया है। इस संबंध में जिला धार के अमझेरा व सरदारपुर थानों को सूचित किया गया
है, आरोपी वीर सिंह व जुल्फीकार द्वारा एसएएफ के रिटायर पीसी हरिप्रसाद व
कास्टेबल ज्योति शर्मा के निवास पर निगाह रखकर, सोने-चांदी व
नगदी सहित काफी माल शर्मा परिवार के यहा मिलने की जानकारी अपनी गैंग के सदस्यों को
दी थी, जिस पर गैंग तैयारी के साथ डकैती डालने की योजना बना रहे थे, जिनके
मंसूबो पर पानी फेरते हुए, पुलिस द्वारा घटना के पूर्व ही
आरोपियों को धरदबोचा।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि
दिलीप देवडा, उनि. विरेन्द्र बरकरे, सउनि. घनश्याम
मिश्रा, प्रआर. राकेश सिंह, आर.आरिफ खान, आर. पंकज
सावरिया, आर. अरविन्द सिंह तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment