इन्दौर-दिनांक
19 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे हो रहे ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन
शॉपिंग करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी
के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह
द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को
इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
आवेदक विजय माईणकर ने अपने साथ हुए एटीएम फ्राड
की द्गिाकायत वरिष्ठ कार्यालय को की गयी थी। उक्त आवेदन पत्र की जॉच करते क्राईम
ब्रांच द्वारा पाया कि आवेदक विजय माईणकर का ए.टी.एम. एवं मोबाईल घर से चुराकर
आरोपी प्रकाश पाण्डे पिता सच्चिदानंद पाण्डे उम्र 25 साल निवासी
सिरमोर चौराहे के पास सिविल लाईन कालोनी रीवा द्वारा आवेदक के ए.टी.एम. से 25
हजार रुपये कार्ड स्वाईप कर खरीदी किया एवं 4000/- रुपये ए.टी.एम.
से बेईमानी पूर्वक निकाल कर फ्राड किया है। ऑन लाईन शॉपिंग करने वाले आरोपी पर
कार्यवाही करने के लिये थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर, योजनाबद्ध
तरीके से लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी को पकडकर कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर
आरोपी ने स्वीकार किया की वह आवेदक विजय माईणकर को वर्ष 2012 मे पहली बार
जलसा गार्डन मे मिला था, तब से आवेदक से आरोपी प्रकाश की जान
पहचान हुई एवं आवेदक से आरोपी के परिवारिक संबंध हो गये थे। एक दिन मौका पाकर
आरोपी ने आवेदक के घर पंतवैद्य कालोनी जाकर आवेदक का मोबाईल एवं ए.टी.एम. कार्ड
चुरा लिया जिससे आरोपी ने ए.टी.एम. कार्ड स्वाईप कर ओपो एवं विवो कंपनी के दो
मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 26 हजार रुपये हैं, सिटी
सेन्टर से खरीदे एवं वाय.एन.रोड आईसीआईसीआई बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये एवं
यूनियन बैंक के ए.टी.एम. से दो हजार रुपये निकाल लिये थे। इस प्रकार आरोपी प्रकाश ने
आवेदक विजय माईणकर के ए.टी.एम. का गलत तरीके से उपयोग कर, कुल 29000/-रुपयें
का फ्राड किया। क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस
थाना सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही ए.टी.एम. फ्राड
एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से
ए.टी.एम. फ्राड एवं ऑनलाईन शॉपिंग करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ
की जा रही है। अन्य लोगों की संलिप्तता पायी जाती है, तो उनके
विरू़द्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment