इन्दौर-दिनांक
29 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही अवैध हथियारो की खरीद फरोखत एवं इस
प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिह के द्वारा
क्राइम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त
निर्देशों पर क्राइम ब्रांच द्वारा कुछ दिन पहले अवैध हथियार की खरीद फरोखत करने
वाले राजेन्द्र सिकलीगर को पकडा था, जिससे पूछताछ मे राजेन्द्र सिकलीगर ने
इन्दौर शहर मे कुछ लोगो कोअवैध हथियार बेचना स्वीकार किया था। राजेन्द्र सिकलीगर
की निशानदेही पर पूर्व में कुछ लोगों को क्राईम ब्रांच द्वारा विभिन्न थानों की
मदद से पकड़ा गया था। पकड़े गये लोगों के अलावा भी कुछ लोगों के नाम राजेन्द्र
सिकलीगर ने बताये थे। जो कि उस समय पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके थे। पुलिस थाना
क्राईम ब्रांच की टीम उन लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी।
राजेन्द्र सिकलीगर से प्राप्त उक्त जानकारी के
आधार पर क्राइम ब्राच इन्दौर एवं पुलिस थाना महू की संयुक्त कार्यवाही मे निर्मल
पिता कुंजीलाल वर्मा नि. लालजी की बस्ती एवं मो. साजिद पिता मो. सादिक नि. किरवानी
मोहल्ला महू को पकडा गया। आरोपी निर्मल वर्मा से एक पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस
जप्त किये। आरोपी निर्मल वर्मा प्रापर्टी डिलिंग का काम करता है एवं ब्याज पर पैसा
देने का काम भी करता है। आरोपी ने पिस्टल लोगों को डराने धमकाने एवं अपना प्रभाव
जमाने के लिये खरीदी थी। वही आरोपी मो. साजिद से एक पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस
जप्त किये गये। आरोपी मो. साजिद की महू में ऑटो पार्ट्स की दुकान है, साजिद
महू मे ही अपना व्यापार करता है तथा शौकिया तौर पर दोस्तों केप्रदर्द्गान करने के
लिये पिस्टल रखता है।
इसी प्रकार एक अन्य आरोपी विशाल उर्फ गोलू पिता
सुन्दरलाल बाथम नि. नेउ गुराडिया को थाना किशनगंज एवं थाना क्राईम ब्रांच की
संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक रिवाल्वर एवं एक
जिन्दा कारतूस जप्त किये गये। आरोपी अपने गांव नेउ गुराडिया में खेती करता है।
आरोपी ने रिवाल्वर राजेन्द्र सिकलीगर से खरीदी थी। आरोपी विद्गााल उर्फ गोलू के
थाना किद्गानगंज में पूर्व में भी मारपीट आदि के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी आपराधिक
प्रवृति का है एवं जनता में अपना भय दिखाने के लिये अवैध हथियार रखता है।
इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार के साथ
क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक अन्य आरोपी हिमांशु चौहान
उर्फ हन्नी भाट पिता बाबू सिंह नि. मोती तबेला को गिरफ्तार किया गया, जिसके
कब्जे से एक पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस जप्त किया। आरोपी वर्तमान में शराब अहाता
पर काम करता है। आरोपी पर पूर्व में भी थाना रावजी बाजार में मारपीट, अवैध
हथियार रखने एवं अवैध शराब कारोबार करने के अपराध पंजीबद्ध हो चुके है। आरोपी
आपराधिक प्रवृत्ति का होकर लोगों को डराने धमकानेके लिये अवैध हथियार रखता है।
विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातो
मे जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारो की सप्लाई शहर की
सीमा से जुडे अन्य जिलो से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर
द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशो को पकडकर उनके कब्जे से 4
अवैध हथियार एवं 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही
मे थाना प्रभारी थाना महू ,थाना रावजी बाजार, थाना
किशनगंज की टीमों द्वारा क्राइम ब्राच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त
आरोपियो को पकड़ने मे महत्वपूर्ण योगदान
प्रदान कर आरोपियो के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। इन्दौर पुलिस की उक्त
कार्यवाही से शहर मे कुखयात अपराधियो द्वारा अवैध हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर
होने वाली घटनाओ मे कमी आने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment