Saturday, June 3, 2017

गुण्डो के खिलाफ क्राईमब्राँच की कार्यवाही मे दो अपराधियों को पकडा


      
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2017- शहर में गुण्डों ,बदमाशो व आदतन अपराधियों के उपर नकल कसने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को प्रभावी कार्यवाही करनें हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
                 थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच व्दारा पुलिस टीम का गठन कर टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे गुण्डो व आदतन अपराधियों पर नजर रख व पकडकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देष दिये गये। उक्त आदेश का पालन करते हुए क्राईम ब्राँच की विशेष टीम को रात मे रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा बाणगंगा क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान पूर्व मे नकबजनी व चोरी जैसे कई अपराधों मे सजा काट चुका, आरोपी धर्मेन्द्र पिता रतनलाल शाहू उम्र 25 साल निवासी 981 भागीरथपुरा इंदौर का सूने मकानो के आसपास रात मे घूमता मिलाजिसे पुलिस टीम द्वारा पकडकर पूछताछ की गयी । पुलिस द्वारा आरोपी के संबंध मे पतारसी करने पर पता चला कि आरोपी धर्मेन्द्र को कुछ दिनो पहले ही पुलिस थाना बाणगंगा से जिलाबदर की कार्यवाही हुई है, तथा पूर्व मे रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। आरोपी धर्मेन्द्र को पकड़कर  अग्रिम कार्यवाही करने हेतु थाना बाणगंगा पुलिस के सुपुर्द किया गया । विशेष पुलिस टीम द्वारा लसूडिया थाना क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान पूर्व मे पुलिस थाना विजय नगर व लसुडिया मे मारपीट के कई अपराधों मे बन्द हो चुका आरोपी विक्की उर्फ विजय ठाकुर पिता स्व रमेश ठाकुर उम्र 26 साल निवासी म.न. 119 एस 2 स्कीम न 78 लसुडिया को पकडकर लसुडिया पुलिस के सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ मे पता चला की वह विजय नगर थाने मे एनडीपीएस एक्ट एवं लसुडिया थाने मे मारपीट के केस मे पूर्व मे बन्द हो चुका है ।                        

क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा रात्री भ्रमण कर आदतन अपराधी ,गुण्डो, बदमाशो पर नकेल कसने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिससे शहर मे त्यौहार के माहौल के दौरान शान्ति व्यवस्था कायम रखी जा रही सके ।

No comments:

Post a Comment