Saturday, June 3, 2017

मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले, दो नाबालिकों सहित आरोपी पुलिस थाना मल्हारगंज गिरफ्त में


      
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2017-शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षकपश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा मोबाईल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो नाबालिकों सहित आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रामबली नगर व अन्य कालोनियों में विगत दिनों से मोबाईल  लूट व मोबाईल चोरी आदि की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश दिवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्रीमती वंदना चौहान द्वारा थाना प्रभारी मल्हारगंज व उनकी टीम को क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय करने, रहवासियों के साथ मिटिंग आदि व क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर अपराधियों की पतारसी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की पतारसी के दौरान कुछ संदिग्धों के फुटेज मिलें, जिसमे फरियादी बबलू पिता हीरालाल निवासी नंदबाग, जो कि घटना दिनांक को खडे़ गणपति से रामबली नगर, लटूर बाग तरफ पैदल मोबाईल से बात करते हुए जा रहा था, तभी बाणगंगा तरफ से अज्ञात तीन मोटर सायकल सवारों ने फरियादी का मोबाईल छीन कर भागे थे, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये थे। उक्त फुटेजके आधार पर इनके बारे में मुखबिर आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त तीनों संदिग्ध यादवनंद नगर में रहते है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तीनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करने पर, इनके द्वारा ही उक्त मोबाईल लूट की घटना कारित करना बताया। इनमें मुखय आरोपी गोलू उर्फ गौरव पिता संतोष (21) निवासी यादवनंद नगर इन्दौर है तथा इसके साथी दो अपचारी बालक है। पुलिस द्वारा इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन जप्त किया गया है तथा एक मोटर सायकल भी जप्त की गयी है।
       पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियान ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी जंजीरवाला चौराहा एवं कुशवाह नगर, स्कीम नं. 51 में भी मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हारगंज श्री पवन सिंघल व उनकी टीम के आर.आर. वास्कले, सउनि हरिद्वार गुजरभोज, आर. धीरेन्द तथा आर. 3336 अर्जुन यादव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment