इन्दौर
06 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में घटनाओं/दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए,
शहर
में विस्फोटक पदार्थो एवं ज्वलनशीन पदार्थो के अवैध भंडारण करने वालों की पहचान कर,
वैधानिक
कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम
ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा
अत्याधिक मात्रा में अवैध रुप से ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल, डीजल, घाँसलेट)
का अवैध भण्डारण करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
शहर में विस्फोटक पदार्थो एवं ज्वलनशीन पदार्थो
के अवैध भंडारण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी क्राईम
ब्रांच की टीमों को समुचित निर्देश दिये गये। इस दौरान टीम को एक व्यक्ति की छोटा
भमोरी मेअत्याधिक मात्रा मे पेट्रोल, डीजल व घाँसलेंट दुकान मे रखने तथा
अवैध रुप से बेचने की सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर टीम को खाध आपूर्ति विभाग एवं
पुलिस थाना हीरानगर के साथ संयुक्त कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। छोटी भमोरी
स्थित दुकान नं 3/12 पर एक व्यक्ति लोगो को पेट्रोल बेचते दिखा
जिसे पकडकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रवि दुबे पिता केदारनाथ (38) निवासी
म.न. 137 श्याम नगर एनेक्स का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा दुकान की तलासी
लेने पर दुकान के अन्दर से कुल 1370 लीटर पेट्रोल (विभिन्न ड्रम मे भरा
हुआ), 60 लीटर डीजल एक ड्रम मे व 35 लीटर घाँसलेंट एक ड्रम मे अवैध रुप से
रखा मिला। आरोपी दुकानदार से इस संबंध में लायसेंस पूछने पर, नही होना बताया। आरोपी के पास रखे उक्त ज्वलनशील पदार्थ
को खाध विभाग व्दारा अपराध धारा 3/7
आवश्यक वस्तु अधिनियम (1955) (ESSENTIAL COMMODITY ACT) के तहत विधीवत् जप्त किया गया ।
आरोपी रवि दुबे ने पूछताछ पर बताया की वह
रघुनाथ पेट्रोल वाले पंप से पेट्रोल डीजल तथा घाँसलेट खरीदता था तथा मिलावट करके
पेट्रोल बनाकर बेचता था। आरोपी रवि दुबे की एक बाईक सर्विसिंग की दुकान है,
जिसमेलोगो
की मोटर सायकल मे आईल डालने की जरुरत पडने के कारण आईल की दुकान की आड़ मे अवैध रुप
से पेट्रोल, डीजल व घांसलेट का भंडारण कर मिलावट कर डब्बों
मे बेचता था। पेट्रोल पंप पर लोगो को डब्बो व बोतलों मे पेट्रोल नही मिलने के कारण
लोग उसके यहां से पेट्रोल खरीदते थे।
पूर्व मे शहर मे विस्फोटक पदार्थ के भंडारण से
हुये हादसों मे कई लोगो की जान जा चुकी है सबब इस दिशा मे अवैध रुप से विस्फोटक
पदार्थ का भंडारण करने वालो व खरीदी बिक्री करने वालो पर क्राईम ब्रांच की इस
प्रकार की प्रभावी कार्यवाही, आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment