Tuesday, June 6, 2017

10 हजार का फरार व इनामी आरोपी अमरीश चौरसिया क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में, लगभग एक वर्ष से अधिक समय से था फरार आरोपी चम्पू अजमेरा की मयूरी हिना मेंहन्दी कम्पनी के साथ-साथ फिनिक्स टाउनशिप मे भी करता था काम


इन्दौर 06 जून 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण के फरार व इनामी अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्राईम ब्रांच के अपराध क्रमाक 13/16 धारा 419,420,467,468,471 भादवि मे फरार आरोपी अम्बरीश पिता साधुप्रसाद चौरसिया निवासी जिला वैशाली हाल संदीपनी नगर ढांचा भवन उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी पिछले डेढ वर्ष से फरार था। इससे पूर्व इस धोखाधड़ी के प्रकरण मे चिराग शाह, गोकुल कपासी, मनीष पवार, नीलेश अजमेरा, रीतेश उर्फ चंपू अजमेरा, विकास सोनी, पवन अजमेरा, जितेन्द्र पंवार, शब्बीर अली, रविराज तोमर, खलील खान गिरफ्तार हो चुके है। इस प्रकरण में सोनाली अजमेरा, योगिता अजमेरा, रजत बोहरा  की गिरफ्तारी होना शेष है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपी अम्बरीश पूर्व मे चंपू अजमेरा की कंपनी मयूरी हिना में काम करता था साथ ही साथ फिनिक्स कंपनी में भी काम करता था।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment