Thursday, June 8, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 43 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 08 जून 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 04 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्की वान्डर्स के सामने एवं शांतिपथ रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 26 एमजी रोड़ रामपुरा बिल्डिंग के पास निवासी संजय पिता शरदचंद्र जाधव एवं 205 स्मृति नगद छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर निवासी राजू शर्मा पिता भगवानदास शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 15.55 बजें, स्कीम नं. 94 खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, गिरीश पिता मोतीलाल, सिद्धेश्वरी प्रसाद पिता जगदीश प्रसाद शुक्ला, राजपाल पिता खिलावन कुशवाहतथा बी.पी. सिंह पिता यदुनाथ तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिले, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवानी नगर चौराहा से सार्वजनिक स्थान रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिले, रूपसिंह पिता काशीराम गौड़, कमलेश पिता हरिसिंह गौड़, अशोक पिता मारोती मताड़े तथा राजेश पिता हेमराज राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 657 न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी शंकर पिता बसंतलालजायसवाल, दीपमाला इंदौर निवासी अमरसिंह पिता रामदास, 88 वैष्णव विहार कालोनी इंदौर निवासी जयप्रकाश पिता सुदर्शन प्रसाद गौड़, 3/1 नंदबाग कालोनी इंदौर निवासी पिन्टू उर्फ नितेश पिता महेन्द्र गोस्वामी तथा 276 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी भूरा उर्फ सुखसिंह नेपाली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक चाकू, एक कटार, एक फालिया, एक चाकू तथा एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 जून 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध केबल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा पंथ तिराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तेलीखेड़ा महूं निवासी रिंकू पिता  रंजित चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 31 हजार 500 रूपयें कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्धआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment