Thursday, June 8, 2017

कार से अवैध शराब का परिवहन कर रहा शराब तस्कर पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 32 हजार रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


इन्दौर-दिनांक 08 जून 2017- शहर में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थ के कारोबार आदि अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले एक शराब तस्कर को 7 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
             पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना प्रभारीचंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को दिये गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि, एक सफेद कलर की कार नंबर MP-09/TA-2998 जो धार रोड़ तरफ से आ रही है मै अवैध शराब परिवहन की जा रही है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा नावदापंथ तिराहे पर पहुंचकर धार तरफ से आने वाली संदिग्घ कार नंबर की सर्चिग फोर्स द्वारा कराई गई उक्त नंबर की कार धार तरफ से आती दिखी जिसे टीम द्वारा रोककर, कार की चैकिंग की तो कार की डिक्की में अंग्रैजी शराब मेक डावल्स नंबर-01 की कुल सात कार्टून जिनमें 192 क्वार्टर एमडी नंबर 1 के, 48 हाफ एमडी नंबर 01, 12 बाटल एमडी नंबर 01 कुल 63 लीटर शराब कीमती 32,000/-रूपये की रखी थी। कार चला रहे व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम रिंकु चौहान पिता रंजित चौहान निवासी तेलीखेडा महूं इंदौर का होना बताया। उससे इतनी अधिक मात्रा में अवैध शराब कार से परिवहन करने का लाईसेंस पूछने पर नही होना बताया। पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आरोपी रिंकू से शराब की पेटियां जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूध्द  34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी चंदन नगर उनि एस एस राजपूत, उनि. दिलीप देवडा, आर. आरिफ खान, आर. पंकज तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment