Tuesday, May 16, 2017

लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे दो कुखयात बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, लूट का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार इंदौर एंव आसपास के जिलो की घटनाओ का भी खुलासा, लूटी गयी चेन सहित लाखो का माल बरामद


इन्दौर 16 मई 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र ने सम्पत्ति संबंधी अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया था, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर द्वारा क्राइम ब्रांच को ऐसे बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था।
अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीमों ने इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लागाने हेतु अपने मुखबीर मामूर किये तथा वर्तमान समय के सक्रिय बदमाशों की जानकारी हासिल की। साथ ही इंदौर शहर व आसपास के जिलो खण्डवा, रतलाम. धार में होने वाली वारदातों का भी विश्लेषण क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा किया गया। इसी दौरान क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी की संदेही संजय चौकसे पिता ब्रजमोहन चौकसे (42) साल नि. 99 तिल्लोर खुर्द बावन टेकरी इंदौर एंव संदेही सुनील इंदौर एंव आस पास के जिलो में चेन लूट की वारदाते कर रहे है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा संदेहियों पर नजर रखी गयी। संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को हिरासत में ले कर पुछताछ करने पर कुल 09 लूट की घटनाओ का खुलासा करने में क्राईम ब्रांच और पुलिस थाना कनाडिया की टीमों को बडी सफलता मिली है।
आरोपी संजय चौकसे से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह वर्तमान में 99 तिल्लोर खुर्द बावन टेकडी इंदौर में रह रहा है तथा आटो रिक्शा चलाता है। आरोपी ने बताया की इंदौर, रतलाम, खण्डवा, धार आदि जिलों में साथी सुनील पिता राजेन्द्र प्रसाद बसौरे (40) निवासी शनि मंदिर के पास विक्रम के मकान में कुलकर्णी का भट्टा इंदौर के साथ मिलकर सभी जगह ये वारदात कीहै। लूट की वारदात काले रंग की मोटर साईकिल जिसका न.  एमपी-09/क्यूसी-2067 से करते थे, जो सुनिल बसौड चलाता था। आरोपी संजय मोटर साईकिल में पीछे बैठकर किसी महिला के गले की चैन खींच लेता था। घटना के बाद आरोपी संजय व उसका साथी सीधे वापस इंदौर आते थे व लूटी गई चैन को सराफा में अपने पुराने परिचित विपिन पिता नर्मदा प्रसाद मिश्रा (35) निवासी 69 नंदानगर स्टेडियम ग्राउण्ड इंदौर को बेच देता था। आरोपी सुनिल व विपिन पूर्व में सर्वहारा नगर में किराये से एक ही मकान मे रहते थे। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से लूट की चैन बरामद हो चुकी है, जिनसे पूछताछ जारी है। दोनों आरोपी वारदात करते समय उक्त मोटर साईकिल के साथ कैमरों में कैद भी हुए है। पूलिस द्वारा लूट के माल को खरीदने वाले विपिन मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

आरोपी संजय चौकसे एक शातिर और कुखयात अपराधी है, आरोपी जिस भी जिले में वारदात करता था वहा के स्थानीय समाचार को भी पढता था। आरोपी संजय के बारें में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह सन्‌  1994 से लूट की वारदाते करता आ रहा है। आरोपी संजय का थाना परदेशीपुरा, कोतवाली, संयोगितागंज,तुकोगंज में एक दर्जन से अघिक आपराधिक अपराध  दर्ज है जिंसमे लुट और चोरी के भी कई मामले है। आरोपी संजय लूट के प्रकरण में धार जिले में भी सजा काट चुका है। आरोपी द्वारा वारदात मुखय रूप से शनिवार और मंगलवार को दोपरह 12 से 06 बजे के बीच करता था  
आरोपी सुनील के पास विक्रम के मकान में कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का रहने वाला है तथा विगत 06 माह से संजय के साथ मिलकर लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। आरोपियो द्वारा इंदौर के अलावा खण्डवा, रतलाम, और धार जिले की चेन स्नैचिंग की घटनाओं को करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें और घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

 


No comments:

Post a Comment